दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार सुबह 273 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है. दिल्ली के 9 इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच रहा जो वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को दर्शाता है. पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई 238 रहा जबकि जालंधर, खन्ना, लुधियाना और पटियाला येलो जोन में दर्ज किए गए.