IPL 2022: विटोरी और इमरान ताहिर ने की DRS के जरिए 'वाइड बॉल' चेक करने की मांग

IPL 2022: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori ) और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का मानना ​​है कि ‘वाइड’ और ऊंचाई की नोबॉल को भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के दायरे में रखना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
विटोरी और इमरान ताहिर ने की 'वाइड बॉल' चेक करने के लिए डीआरएस की मांग

IPL 2022: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori ) और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) का मानना ​​है कि ‘वाइड' और ऊंचाई की नोबॉल को भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के दायरे में रखना चाहिए. इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी यह राय राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान घटी घटना के बाद रखी. सोमवार को खेले गये इस मैच में रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में 18 रन का बचाव करना था. उसके कप्तान संजू सैमसन 19वें ओवर में बल्लेबाज के अपने स्थान से हटने के बावजूद अंपायर नितिन पंडित द्वारा तीन नोबॉल दिये जाने से नाखुश दिखे. उन्होंने विरोध के लिये मजाकिया तरीका अपनाते हुए एक अवसर पर ‘रिव्यू' के लिये भी कहा.

KKR को मिली जीत तो लोगों ने अंपायर को बना दिया 'मैन ऑफ द मैच', जानिए क्यों..

इससे वाइड और कमर की ऊंचाई की नोबॉल के लिये डीआरएस का सहारा लेने को लेकर चर्चा छिड़ गयी और विटोरी ने फिर से इस मामले में अपनी बात रखी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच विटोरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कभी इस पर वास्तव में विचार किया गया.  निश्चित तौर पर (खिलाड़ियों को वाइड के लिये डीआरएस लेने की अनुमति मिलनी चाहिए।) खिलाड़ियों को इस तरह के अहम मसलों पर फैसला करने की छूट होनी चाहिए.''

यह पढ़ें- मैच से पहले ही हाथ पर '50 NOT OUT' लिख कर आए थे रिंकू सिंह, नीतिश राणा से बात कर हुए इमोशनल, देखिए VIDEO

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘आज थोड़ा भिन्न था क्योंकि ऐसा लग रहा था कि केकेआर जीत जाएगा लेकिन हमने कई बार देखा है कि गेंदबाजों के खिलाफ फैसले गये हैं. इसलिए खिलाड़ियों के पास ऐसी गलतियों को सुधारने का कोई तरीका होना चाहिए. गलतियां सुधारने के लिये ही डीआरएस लाया गया. खिलाड़ी गलती का सही अनुमान लगाते हैं.''

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की टीम इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान कमर की ऊंचाई की नोबॉल के विवाद में भी शामिल थी. दिल्ली की टीम को 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 36 रन चाहिए थे. रोवमैन पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर छक्के लगाये। इनमें से तीसरी गेंद कमर की ऊंचाई पर की गयी फुलटॉस थी. मैदानी अंपायरों ने उसे नोबॉल नहीं दिया और ना ही तीसरे अंपायर की मदद ली थी.

Advertisement

इससे अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी क्योंकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस बुला दिया था और उसके सहायक कोच प्रवीण आमरे मैदान पर चले गये थे जिसके कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था.

Advertisement

रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी और सिराज को मजेदार अंदाज में दी ईद की बधाई, बोले- 'बिरयानी दो बार खा ले..'

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाज ताहिर ने कहा, ‘‘हां, (DRS) क्यों नहीं लिया जाए.मैच में गेंदबाजों के लिये कुछ खास नहीं होता है. जब बल्लेबाज आप पर मैदान के चारों तरफ शॉट लगा रहा हो तो आपके पास क्रीज के बाहर की तरफ यार्कर या लेग ब्रेक करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है. यदि इसे वाइड दे दिया जाता है तो आप मुश्किल में पड़ जाते हो.'

उन्होंने कहा, ‘‘यह करीबी मामला था. सैमसन इससे नाखुश था. यह वाइड हो भी सकती थी और नहीं भी हो सकती थी। मुझे नहीं लगता कि यह बड़ा मसला होना चाहिए. कोलकाता अच्छा खेला और उसने यह मैच जीता लेकिन हां ‘रिव्यू' होना चाहिए.''

Featured Video Of The Day
Pakistani Grooming Gang: ग्रूमिंग गैंग्स का मुद्दा संसद में गिरा, बिट्रेन सरकार को राहत?