खिलाड़ियों की खराब फॉर्म, अब टीम इंडिया ने गंवा दिया विश्व कप से पहले एक वॉर्म-अप मैच, यह बनी बड़ी वजह

विश्व कप के इतिहास में परंपरागत रूप से टीमों को कम से कम दो वॉर्म-अप मैच मिलते रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया ही नहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड को भी नुकसान उठाना पड़ेगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

खिलाड़ियों की खराब फॉर्म. और अब ऊपर से एक और मार! मतलब टी20 विश्व (T20 World Cup 2024) की राह में टीम इंडिया के लिए चैलेंज ही चैलेंज हैं. मेगा टूर्नामेंट से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म की चर्चा एक स्तर पर चल ही रही थी कि अब ताजा खबर यह आ रही है कि विश्व कप शुरू होने से पहले इस बार टीम इंडिया केवल एक ही वॉर्म-अप मैच खेल पाएगी. मतलब खिलाड़ियों को खुद को अमेरिका-विंडीज के हालात में खुद को ढालने के लिए सिर्फ एक ही मैच मिलेगा, जिससे निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन खुश नहीं होगा. कैसे फॉर्म तलाशेगा, कैसे संयोजन बनाएगा! मगर सच यही है कि इस बार वॉर्म-अप मैच एक ही है. बता दें कि इस बार यह पहला मौका है, जब टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. तीन नई टीमें अमेरिका (सह-मेजबान), कनााडा और यूगांडा पहली बार वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

यह भी पढ़ें:

आईसीसी-विंडीज बोर्ड ने मिलकर कर दिया "गेम", कहीं टीम इंडिया के साथ टी20 विश्व कप में न हो जाए यह बड़ा खेला

प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये चार टीमें, इरफान पठान की भविष्यवाणी ने फैंस के बीच मचाई खलबली

इस समय हो सकते हैं वॉर्म-अप मैच

पारंपरिक रूप से सभी टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विदेशी हालात में खुद को ढालने, तैयार करने, फॉर्म और संयोजन तलाशने आदि के पहलुओं से वॉर्म-अप मैच खेलती हैं. आईसीसी ने कहा कि जल्द ही वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा. अब जबकि टूर्नामेंट जून में है, तो वॉर्म-अप मैचों के 25-26 जून तक खेले जाने की उम्मीद है.  

इस वजह से भारत के हाथ से फिसला एक मैच

परंपरागत तौर पर टीमों को दो वॉर्म-अप मैच खेलने को मिलते रहे हैं, लेकिन इस साल भारत को सिर्फ एक ही मैच मिलेगा. वही, पाकिस्तान और इंग्लैंड के हिस्से में तो एक भी मैच आता नहीं दिखाई पड़ रहा. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आयोजन समिति से न्यूयार्क में वॉर्म-अप मैच खेलने का अनुरोध किया है. शुरुआत में फ्लोरिडा को भारत का बेस स्थान बनाया गया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की थकावट के कारण न्यूयार्क से फ्लोरिडा की अतिरिक्त यात्रा करने के इच्छुक नहीं हैं. मूल रूप से भारतीय टीम को 21 मई को न्यूयार्क की उड़ान भरनी थी, लेकिन आईपीएल के कारण खिलाड़ियों दो टुकड़ों में 25 और 26 को रवाना होंगे. वहीं, 26 को फाइनल का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी बाद में जाएंगे. और यही कारण हैं कि भारत के हिस्से में एक ही वॉर्म-अप मैच आ रहा है. वहीं, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय सीरीज मई तीस को खत्म हो रही है. ऐसे में इन दोनों के हिस्से में एक भी वॉर्म-अप मैच नहीं आने की संभावना है. 

Featured Video Of The Day
'आ गया स्वाद!' Bumrah का Haris Rauf को करारा जवाब, Asia Cup Final में दिखाया असली 'Plane Crash'!