- इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट द हंड्रेड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
- उन्होंने सदर्न ब्रेव के खिलाफ अर्धशतक लगाकर जेम्स विंस का 980 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
- फिल साल्ट ने 2021 से अब तक इस टूर्नामेंट में 36 मैचों में 28.42 की औसत से 995 रन बनाए हैं.
Phil Salt, The Hundred: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इतिहास रच दिया है. वह 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि जेम्स विंस के नाम दर्ज थी. जिन्होंने प्रतिष्ठित लीग में 980 रन बनाए हैं. मगर सदर्न ब्रेव के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि साल्ट ने अब अपने नाम कर ली है. 28 वर्षीय बल्लेबाज ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में 2021 से खबर लिखे जाने तक 36 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 36 पारियों में 28.42 की औसत से 995 रन निकले हैं.
जेम्स विंस पहले पायदान से एक स्थान निचे खिसकते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. तीसरे स्थान पर बेन डकेट का नाम आता है. जिन्होंने 30 मैच खेलते हुए 30 पारियों में 35.64 की औसत से 891 रन बनाए हैं. चौथे स्थान पर 814 रनों के साथ विल जैक्स काबिज हैं. टॉप फाइव में आखिरी नाम डेविड मलान का है. 37 वर्षीय बल्लेबाज ने 31 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 32.32 की औसत से 808 रन बनाए हैं.
द हंड्रेड टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
995 रन - फिल साल्ट
980 रन - जेम्स विंस
891 रन - बेन डकेट
814 रन - विल जैक्स
808 रन - डेविड मलान
साल्ट की टीम को मिली शिकस्त
'द हंड्रेड' टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला छह अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेला गया. जहां सदर्न ब्रेव गेंद शेष रहते एक विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैनचेस्टर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 100 गेंदों में चार विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए फिल साल्ट सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 41 गेंदों में 60 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.
मगर विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 132 रनों के लक्ष्य को सदर्न ब्रेव की टीम ने 99 गेंदों में नौ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय ने 22 गेंदों में 30 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा ल्यूस डू प्लॉय ने 21 गेंद में 25, जबकि क्रेग ओवरटन ने आठ गेंदों में नाबाद 18 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप का मैच, एक ओवर में 15 रन का करना है बचाव, आमिर या शाहीन? सरफराज अहमद ने दिया जवाब