WCL: पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों पर भविष्य में डब्ल्यूसीएल में खेलने पर लगाया बैन, इस वजह से लिया फैसला

WCL: हाल ही में भारत के सेमीफाइनल से नाम वापस लेने के कारण पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. दक्षिण अफ्रीका चैंपियन बनने में सफल रहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WCL: भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में खेलने से इनकार कर दिया था
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PCB ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भविष्य में खिलाड़ियों की भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है
  • भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण और सेमीफाइनल में खेलने से इनकार किया था
  • PCB ने WCL द्वारा भारत को अंक देने और मैच रद्द करने के फैसलों को पक्षपातपूर्ण और पाखंडपूर्ण बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए रविवार को भविष्य में इस टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ियों की भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल संबंधों को लेकर देश के रुख का हवाला देते हुए इस पड़ोसी देश के खिलाफ डब्ल्यूसीएल के ग्रुप चरण के मुकाबले और सेमीफाइनल दोनों में खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पीसीबी ने यह फैसला किया.

PCB ने मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की वर्चुअल बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) घोषणा करता है कि वह भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भाग लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा है.' पीसीबी ने WCL द्वारा भारत को अंक देने के निर्णय पर भी कड़ी आपत्ति जताई तथा कहा कि यह ‘पाखंड और पक्षपातपूर्ण है.' 

भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में मुकाबला होना था, लेकिन भारतीय टीम ने आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रीय भावनाओं का हवाला देते हुए पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. भारतीय टीम में शिखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल थे. भारत के सेमीफाइनल में नहीं खेलने के कारण पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच गया.

Advertisement

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘पीसीबी ने डब्ल्यूसीएल के जानबूझकर मैच गंवाने वाली टीम को अंक देने के फैसले की समीक्षा की. इसके अलावा भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मैचों को रद्द करने की घोषणा करने वाली डब्ल्यूसीएल की प्रेस विज्ञप्तियों की विषय-वस्तु की समीक्षा भी की गई और उसने इन्हें पाखंड और पूर्वाग्रह से ग्रस्त पाया.' बोर्ड ने आगे कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दे सकता, जहां ‘खेल भावना पर पक्षपातपूर्ण राजनीति हावी हो रही हो और जो खेल भावना के मूल तत्व को कमजोर कर रही हो.' बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के सह-स्वामित्व वाली डब्ल्यूसीएल ने ग्रुप चरण के मैच के रद्द होने के बाद माफी मांग ली थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst VIRAL VIDEO: उत्तरकाशी में सैलाब का खौफनाक वीडियो, भागो चीख पड़ीं लड़कियां
Topics mentioned in this article