पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने उमर अकमल की बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा

कप्तान वकार यूनुस तक ने इस मामले में पीसीबी की आलोचना की है, लेकिन उमर अकमल की मुसीबतें पीछा ही नहीं छोड़ रही हैं. दरअसल, उमर अकमल पर सटोरिए की पेशकश को छुपाने का आरोप था, लेकिन उमर  को लेकर बीमारी का ऐसा खुलासा पहली बार हुआ है

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने उमर अकमल की बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने हाल ही में अपने प्रतिबंधित बल्लेबाज उमर अकमल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उमर अकलम पर हाल ही में पीसीबी ने तीन साल का प्रतिबंधित लगा दिया था, जिसे  लेकर अभी तक बवाल मचा हुआ है. शोएब अख्तर और पूर्व कप्तान वकार यूनुस तक ने इस मामले में पीसीबी की आलोचना की है, लेकिन उमर अकमल की मुसीबतें पीछा ही नहीं छोड़ रही हैं. दरअसल, उमर अकमल पर सटोरिए की पेशकश को छुपाने का आरोप था, लेकिन उमर  को लेकर बीमारी का ऐसा खुलासा पहली बार हुआ है. 

नजम सेठी ने खुलासा किया है कि प्रतिबंधित बल्लेबाज उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, जिसके लिये उसने उपचार लेने से इनकार कर दिया था. सेठी 2013 से 2018 तक पीसीबी के अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के प्रमुख रहे. उन्होंने कहा कि जब वह बोर्ड के अध्यक्ष बने तो उन्होंने जिस पहली समस्या का सामना किया वह उमर से जुड़ी थी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

सेठी ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हमारे पास चिकित्सा रिपोर्ट थी जिसमें पुष्टि की गयी थी उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और हमने उसे वेस्टइंडीज से वापस बुला दिया. जब मैं उससे मिला तो मैंने उससे कहा कि यह गंभीर समस्या है और उसे विश्राम लेकर उचित उपचार कराने की जरूरत है, लेकिन वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं था.' उन्होंने कहा, ‘जो भी हो मैंने उसे दो महीने तक खेलने से रोक दिया, लेकिन बाद में हमने चिकित्सा रिपोर्ट चयनकर्ताओं के पास भेज दी और उन पर फैसला छोड़ दिया क्योंकि मुझे उनके काम में हस्तक्षेप करना पसंद नहीं था.'


मिर्गी केंद्रीय तंत्रिता तंत्र (न्यूरोलॉजिकल) से जुड़ी बीमारी है जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियां असामान्य हो जाती है. सेठी ने इसके साथ ही कहा कि उमर बेहदप्रतिभाशाली क्रिकेटर है लेकिन वह खुद को टीम से बड़ा समझता है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

उन्होंने कहा, ‘‘उसे अनुशासन में रहना पसंद नहीं है. वह टीम के लिए हीं खुद के लिये खेता है. वह अनुशासन की परवाह नहीं करता''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com