जब से पंजाब किंग्स से नियमित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोट के कारण हटे हैं, टीम मैदान पर परेशानी में दिख रही है. वीरवार को आरसीबी से जीत के लिए मिले 175 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 150 पर ऑलआउट हो गयी. धवन की उपस्थिति में कप्तानी कर रहे सैम कुरैन बल्ले और गेंद के साथ जरूरी प्रभाव छोड़ने में एकदम नाकाम रहे. वह 12 गेंदों में 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. और इससे पूर्व दिग्गज सहवाग खासे निराश दिखायी पड़े और उन्होंने कुरैन पर वार करने में कंजूसी नहीं बरती. बता दें कि सैम कुरैन पिछले साल हुई मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. और उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसमें दो राय नहीं कि कुरैन इस फौरमेट के सबसे उम्दा ऑलराउंडरों में से एक है, लेकिन वह 24 साल के हैं और जब बात टीम के नेतृत्व की आती है, तो जाहिर है कि उनके पास धवन जैसा अनुभव नहीं है.
SPECIAL STORIES:
"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं
बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत
आरसीबी से मिली हार के बाद के बाद सहवाग ने एक वेबसाइट से बातीच में कुरैन पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 करोड़ रुपये की खरीद से अनुभव नहीं मिल जाता. उन्होंने कहा कि कुरैन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, लेकिन आप 18 करोड़ रुपये से अनुभव नहीं खरीद सकते. यह अनुभव तभी आता है, जब आप खेलते हो और जब कड़ी धूप में आपके बाल सफेद होते हैं. उन्होंने कहा कि हम सोचते हैं कि जब कुरैन को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, तो वह आपके लिए मैच जीतेगा, लेकिन अभी तक उसके पास अनुभव नहीं है.
सहवाग ने खास तौर पर उनके आउट होने को लताड़ते हुए कहा कि यह बहुत ही घटिया रनिंग थी. उन्हें इस तरह रन लेने की जरूरत नहीं थी. आपक कप्तान हो और आपको पिच पर टिके रहकर मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए थी. लेकिन अनुभव की कमी के कारण उन्हें नुकसान हुआ है.
आरसीबी से हार के बाद पंजाब किंग्स छह मैचों में तीन जीत और इतनी ही हार के साथ प्वाइंट टेबल में सातवे नंबर पर खिसक गए हैं. हालांकि, पंजाब के लिए अभी प्ले-ऑफ की उम्मीद खत्म नहीं हुयी है, लेकिन पंजाब अब यही कामना कर रहा होगा कि शिखर धवन जल्द ही पूरी तरह फिट होकर टीम के साथ जुड़ें.
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi