PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय

Rohit Sharma Complete 1100 Fours in T20 Cricket: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक खास मुकाम जरूर हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 1100 चौके पूरे किए

Rohit Sharma Complete 1100 Fours in T20 Cricket: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले में रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक खास मुकाम जरूर हासिल किया. रोहित शर्मा 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के दम पर 24 रन बनाकर आउट हुए. हरप्रीत बरार ने उन्हें नेहार वढेरा के हाथों कैच आउट करवा, पवेलियन की राह दिखाई. बता दें, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि इसकी विजेता टीम टॉप-2 में फिनिश करेगी.

रोहित ने हासिल किया खास मुकाम

रोहित शर्मा ने इस मैच में जैसे ही 2 चौके लगाए वैसे ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 1100 चौके पूरे किए. रोहित ऐसा करने वाले दुनिया के 10वें और तीसरे भारतीय है. इस मैच से पहले तक रोहित के नाम 460 मैचों की 447 पारियों में 1098 चौके थे. इस दौरान उनके बल्ले से 542 छक्के भी आए हैं. रोहित ने टी20 में 30.79 की औसत और 135.13 की स्ट्राइक रेट से 12135 रन बनाए हैं. रोहित ने टी20 में 8 शतक और 81 अर्द्धशतक लगाए हैं.

रोहित के अलावा विराट कोहली और शिखर धवन टी20 क्रिकेट में 1100 चौके के आंकड़े को छू चुके हैं.  विराट कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में 411 मैचों की 394 पारियों में 1195 चौके हैं, जबकि शिखर धवन के नाम 334 मैचों की 331 पारियों में 1108 चौके हैं.

बात अगर आईपीएल की करें तो रोहित सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर शिखर धवन, दूसरे स्थान पर विराट कोहली और तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं. धवन ने आईपीएल में 768, कोहली ने 756 और वॉर्नर ने 663 चौके लगाए हैं, जबकि रोहित के नाम 630 चौके हैं. इन चारों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अभी तक आईपीएल में 600 या उससे अधिक चौके नहीं लगा पाया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "वह पहलू है जिस पर..." प्लेऑफ से पहले संजय मांजरेकर ने पंजाब किंग्स की इस बड़ी कमजोरी की तरफ दिलाया ध्यान

यह भी पढ़ें: 14 हजार से अधिक रन, 37 शतक...घरेलू क्रिकेट के इस सितारे ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं मिला टीम इंडिया के लिए मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast मीडिया ट्रायल पर बोला Maulana Rashidi, Sucherita ने लगा दी क्लास | Red Fort Blast Update