PBKS vs MI: पहले बल्लेबाजी मतलब रोहित टांय-टांय फिस्स, ये आंकड़े पतन की कहानी कह रहे

Rohit Sharma: रोहित सोमवार को जयपुर की आसान पिच पर सिर्फ 24 रन का ही योगदान दे सके

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Punjab Kings vs Mumbai Indians: रोहित शर्मा
नयी दिल्ली:

Rohit Sharma's poor stats: सोमवार को जयपुर के  सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कभी बल्ले से लड़खड़ाए दिखे, तो कभी चहकते, लेकिन कुल मिलाकर वह 21 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के से 24 रन ही बना सके. एक ऐसी पिच पर जहां बॉल अच्छी तरह बल्ले पर  आ रही थी. और आउट होने के बाद जो आंकड़े सामने आए, वह  साफ कह गए कि अब रोहित पहले वाले रोहित नहीं रहे हैं. उनकी बैटिंग में गिरावट हो हो रही है

साल 2014 से पहले बैटिंग

आंकड़े साफ कह रहे हैं कि साल 2024 से जब-जब मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग करनी पड़ती है, तो रोहित की बैटिंग टांय-टांय फिस्स हो गई. आंकड़े तो ऐसा ही बोल रहे हैं. साल 2024 से अभी तक पहले बैटिंक करते हुए हुए रोहित ने 12 पारियों में 17.83 के औऐसत से 214 रन ही बनाए हैं. स्ट्राइक-रेट 138.96 का रहा, तो वह एक ही अर्द्धशतक बना सके. 

रोहित को चेज पसंद है!

किसी को 'बेस' पसंद है, तो रोहित को तेज पंसद है. दूसरी पाली में बैटिंग आने पर रोहित का बल्ला तुलनात्मक रूप से खासा बोला है. इसी समयावधि में रोहित ने बाद में बैटिंग करते हुए 15 पारियों में 40.92 के औसत से 532 रन बनाए. स्ट्राइक-रेट उनका 153.31 का रहा, तो पूर्व कप्तान के बल्ले से 4 अर्द्धशतक निकले. कुल मिलाकर उनके आंकड़ों को संपूर्ण नजरिए से देखा जाए तो यह साफ है कि अब रोहित पहले जैसे रोहित नहीं रहे!


 

Featured Video Of The Day
Red Fort Blast | Delhi Blast | 'भटका हुआ है', आतंकी उमर पर गरमाई बहस, Sucherit ने खोल दिए धागे!