PBKS vs LSG: लखनऊ के लंबू लेफ्टी पेसर ने पंजाब के टॉप ऑर्डर को किया शांत, जानें कौन हैं आकाश महाराज सिंह

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants: पंजाब की तूफानी बल्लेबाजी के बीच अगर लखनऊ के किसी बॉलर ने जलवा बिखेरा, तो वह 23 साल के आकाश महाराज सिंह रहे, जो चर्चा का विषय बन गए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) ने लखनऊ के खिलाफ बहुत ही बर्बरतापूर्ण बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन इससे पहले पंजाब की पाली की शुरुआत में लखनऊ का लंबू पेसर आकाश महाराज सिंह (Aakash Mahraj Singh) देखते ही देखते  चर्चा का विषय बन गया. वजह न इस लेफ्टी पेसर की हाइट रही, बल्कि उनका आतिशी प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस के विकेट चटकाना रहा. जहां 'स्पीड किंग' मयंक यादव ने अपने चार ओवरों के कोटे में 15 रन प्रति ओवर की दर से 60 रन खर्च किए, तो बाकी तीन बॉलरों ने दस रन प्रति ओवर से ऊपर रन दिए, लेकिन आकाश सिंह (Aakash Singh) कोटे के ओवरों में 7.50 रन प्रति ओवर से 2 विकेट लेकर सबसे सफल बॉलर रहे. चलिए आपको इस गेंदबाज के बारे में डिटेल से बताते हैं. 

तूफानी गति के लिए जाने जाते हैं 'महाराज'

राजस्थान से आने वाले 23 साल के युवा पेसर अपनी गति के लिए जाने जाते हैं. जब वह पूरी लय में होते हैं, तों आकाश 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. लेफ्टी पेसर के पिता किसान हैं, जबकि माता गृहिणी हैं. आकाश महाराज सिंह की दो बहनें और एक बड़ा भाई है.

Advertisement

पहले ही मैच में कार्तिक को चौंकाया

बहुत ही कम उम्र में आकाश सिंह एमआरएफ पेस फाउंडेशन का हिस्सा बन गए और यहां कंगारू महान ग्लेन मैक्ग्रा की निगरानी में उनकी ट्रेनिंग हुई. बाद में आकाश को राजस्थान की घरेलू अंडर-16 और अंडर-19 टूर्नामेंट में देखने को मिला. राज्य के लिए उनका टी20 डेब्यू साल 2019 में हुआ. और अपने पहले ही मैच में आकाश ने विरोधी कप्तान दिनेश कार्तिक और ओपनर मुरली विजय के विकेट चटकाए. वहीं, आकाश साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप टीम का खेलने वाली टीम का भी हस्सा था. उन्होंने 6 मैच 11 विकेट चटकाए.

Advertisement

इस प्रदर्शन ने दिलाया आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट

अंडर-19 विश्व कप के प्रभावी प्रदर्शन ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से साल 2020 में अनुबंध दिला  दिया, लेकिन अगले ही सीजन में रॉयल्स ने उन्हें बिना कोई मैच खिलाए रिलीज कर दिया. अगले सीजन में नीलामी में फिर से राजस्थान ने लिया, लेकिन साल 2021 में वह एक ही मैच खेले. राजस्थान ने एक बार फिर से उन्हें रिलीज कर दिया. साल 2023 में वह नहीं बिके थे, लेकिन मुकेश चौधरी को लगी चोट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें खुद से जोड़ा. इस साल उन्होंने 6 मैच में 5 विकेट चटकाए. 

Advertisement

कुछ ऐसा है  प्रथम श्रेणी करियर

आकाश महाराज सिंह ने अभी तक खेले 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं, तो वहीं 12 लिस्ट "ए" (घरेलू वनडे) में उन्होंने 17 और राज्य के लिए खेले 20 टी20 मैचों में लंबू लेफ्टी पेसर ने 16 विकेट लिए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India-Pakistan Tension | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | NEET UG Exam 2025