अब जबकि रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से लगभग बाहर हो चुकी है, तो अब संपूर्ण नजरिए से इस टीम की समीक्षा भी होनी शुरू हो गयी है. यह बहुत हद तक हैरानी की बात रही कि रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और केरोन पोलार्ड जैसे बड़े सितारा नामों के होने के बावजूद मुंबई का ऐसा हश्र हुआ है, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. लेकिन महान सनी गावस्कर रविवार को लखनऊ के हाथों मिली करारी हार के बाद एक खिलाड़ी से खास तौर पर निराश हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
और यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इशान किशन हैं. इस लेफ्टी विकेटकीपर ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो अर्द्धशतक लगाकर की थी, लेकिन यहां से उनकी फॉर्म लगातार गिरती गयी. और गावस्कर इशान की खराब बल्लेबाजी से ज्यादा उनके रवैये से निराश दिखायी पड़े. सनी बोले कि इशान ने अंपायर के रेफरल का भी इंतजार नहीं किया और अंपायर के रोके जाने से पहले ही लौटना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ 75 लाख खर्च करके मिले 4 विकेट, देखिए टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों ने अभी तक क्या किया
गावस्कर ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर विमर्श के दौरान कहा कि उनका समय बहुत ही दयनीय था. वह मैदान से बाहर चले गए क्योंकि यह दयनीय समय था और इसलिए वह दयनीयता से बाहर आना चाहते थे. सनी बोले कि समान्य तौर पर जब बल्लेबाज स्लिप में कैच आउट होते हैं, तो वे इंतजार करते हैं, लेकिन इशान किशन जिन्होंने नीचे गेंद को हिट किया. और यह भी हो सकता है कि गेंद ने जमीन को छुआ हो, लेकिन वह इस बात में रुचिकर नहीं थे. इशान तब तक चलते रहे, जब तक अंपायर ने उन्हें रोका नहीं. और यह उनकी मनोदशा बताने के लिए काफी था.
यह भी पढ़ें: इरफान पठान बोले कि इस मामले में दुनिया भर में धोनी जैसा कोई नहीं
गावस्कर ने कहा कि इशान ने शॉर्ट गेंदों के खिलाफ भी सही रवैया नहीं दिखाया. और अब जबकि टी20 विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में होना है, तो ऐसे में उन्हें खासी परेशानी होगी. सनी बोले कि ऐसा हो सकता है कि वह हेलमेट पर लगी गेंद से घबराए हो सकते हैं, लेकिन यह अच्छा संकेत नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी देशों की थोड़ा अतिरिक्त उछाल भरी पिचों पर इशान के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. ऐसे में हर तेज गेंदबाज इशान के खिलाफ बाउंसरों को हथियार बनाएगा. कोई भी उन्हें गेंद ऊपर खिलाने नहीं जा रहा, जहां उन्हें गेंद पसंद आती हैं.