पैट कमिंस की 'जादुई गेंद' पर कुसल परेरा पोज मारते रह गए, स्टंप ले उड़ी गेंद, Video

पैट कमिंस ने Kusal Perera को एक ऐसी गेंद पर बोल्ड किया है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. कमिस की गेंद पर पेररा पोज मारते रह गए औऱ गेंद स्टंप में घुस गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बल्लेबाज पोज मारता रह गया और स्टंप ले उड़ी गेंद

Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) के 14वें मैच में श्रीलंका के कुसल पेरेरा (Kusal Perera) ने 78 रन की पारी खेली लेकिन पैट कमिंस ने उन्हें अपनी खतरनाक गेंद पर बोल्ड कर दिया. दरअसल, जिस समय परेरा आउट हुए उस समय तक वो क्रीज पर पूरी तरह से जम गए थे. ऐसे में लग रहा था कि आज परेरा एक पड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन ऐसा हो न सका. कमिंस ने अपनी खतरनाक अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज को चकमा दिया. बल्लेबाज परेरा अंदर आती हुई गेंद पर स्टेट ड्राइव मारना चाहते थे लेकिन गेंद इतनी शानदार थी कि बल्लेबाज पोज मारता रह गया और गेंद ने गिल्लिया उड़ा दी. परेरा को बोल्ड करने के बाद कमिंस काफी जोश के साथ इस विकेट का जश्न मनाते नजर आए. 

दरअसल, श्रीलंका ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी थी. परेरा दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. श्रीलंका का पहला विकेट निसांका के रूप में 125 रन पर गिरा था. इसके बाद दूसरा विकेट 157 रन पर गिरा. बता दें कि इसके बाद श्रीलंका की पारी ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. 

Advertisement

परेरा और निसांका की शानदार बल्लेबाजी
एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंक आजके मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा हो ना सके, दो विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. बता दें कि परेरा ने 82 गेंद पर 78 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके लगाए. वहीं, पथुम निसांका ने 67 गेंद पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 25 ओवर के बाद मैच में वापसी की और एक के बाद एक विकेट लेकर श्रीलंका की लंका लगा दी. खासकर एडम जैम्पा ने 2 विकेट लिए जिसने मैच को बदल कर रख दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियन इंग्लैंड ही नहीं इससे पहले ये टीमें भी हुई हैं उलटफेर का शिकार, लिस्ट में भारत भी शामिल

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए गेम पलटने वाला वो 'भारतीय' कौन है, जिसने बदल दी मैच की तस्वीर

Advertisement

श्रीलंका प्लेइंग XI: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Featured Video Of The Day
PM Surya Ghar Bijli Yojana: 300 Unit Free बिजली, 78000 रु की Subsidy और मुफ्त में Solar Panel