अर्शदीप सिंह की खुलने वाली है किस्मत, ऐतिहासिक सीरीज में करने जा रहे हैं डेब्यू! 'गुरु' का मिला मंत्र

Paras Mhambrey gave big statement: टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने अर्शदीप सिंह को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अर्शदीप को भारतीय टीम में चुना जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Arshdeep Singh

Paras Mhambrey gave big statement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जरुर उम्दा गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड दिया गया है, लेकिन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज रहे. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक अधिक विकेट लेने के मामले में वह अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज रहे. अर्शदीप के उम्दा गेंदबाजी को देख दुनिया के कई दिग्गजों का मानना है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिलना चाहिए. इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की कला है. 

अब जब क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा बयान दे रहे हैं. इस बीच टीम के पूर्व बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अर्शदीप को भारतीय टीम में चुना जा सकता है. 

Advertisement

हालांकि, महाम्ब्रे का यह भी कहना है कि यह तब संभव है जब ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां चौथे गेंदबाज के मुफीद होंगी. उससे पहले महाम्ब्रे ने युवा गेंदबाज को सलाह दिया है कि उन्हें रेड बॉल में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी चाहिए. जिससे अगर उन्हें टीम में मौका मिलता है तो वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतर सकें.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत के दौरान 52 वर्षीय पूर्व बॉलिंग कोच ने कहा, ''अर्शदीप सिंह का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों पर निर्भर करता है. अगर वहां हमें 4 गेंदबाजों के साथ उतरने की गुंजाइश नजर आती है, तभी उन्हें टीम में मौका मिल सकता है. अगर भारतीय सरजमीं पर देखा जाए तो काफी मुश्किल होगा.''

Advertisement

महाम्ब्रे ने कहा, ''हालांकि, मुझे लगता है कि उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी और मेहनत करने की जरूरत है. इससे उन्हें अपने स्विंग और रिवर्स स्विंग को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. जो उनके लिए भविष्य में काफी फायदेमंद साबित होगा. उनके पास स्विंग है जो उन्हें काफी मदद पहुंचाती है. यह लगातार फिटनेस बनाए रखने और कठीन परिश्रम से जुड़ा हुआ है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''ऋषभ भाई है ना, कर देंगे प्रबंध'', फ्रेंचाइजी को पंत की कौन सी पारी वर्षों बाद आई याद? Video

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK
Topics mentioned in this article