मोहम्मद शमी के लिए मोहम्मद रिजवान ने लिखी दिल जीतने वाली बात, BCCI ने कहा गर्व है

पाकिस्तान से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर लोगों ने कई तरह की बातें की, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटरों ने ट्वीट कर अपना समर्थन शमी के लिए दिखाया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

शमी के लिए दिल जीतने वाली बात लिखी रिजवान ने

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शमी को लेकर अब पाकिस्तान के रिजवान ने किया ट्वीट
  • बीसीसीआई ने कहा गर्व है
  • भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर लोगों ने कई तरह की बातें की, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटरों ने ट्वीट कर अपना समर्थन शमी के लिए दिखाया. सचिन से लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी बात रखी और शमी को भारत का हीरो बताया, वहीं. अब बीसीसीआई ने भी कोहली और शमी की तस्वीर शेयर कर भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. बीसीसीआई ने कोहली औऱ शमी की एक साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, ''गर्व, मजबूत, ऊपर देखिए और आगे बढ़िए. बीसीसीआई के द्वारा किए गए पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

RSA vs WI: डिकॉक ने नहीं माना दक्षिण अफ्रीका बोर्ड का निर्देश, विंडीज के खिलाफ मुकाबले से हटे, हुआ बड़ा विवाद

दूसरी ओर पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने भी ट्वीट कर शमी को भारत का हीरो बताया है. रिजवान ने अपने ट्वीट में लिखा है और भारतीय फैन्स को अपने हीरो से प्यार करने के लिए कहा, रिजवान के मैसेज को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. मोहम्मद रिजवान ने अपने ट्वीट में 'एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, वह अतुलनीय है. शमी  एक स्टार है और वास्तव में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. कृपया अपने सितारों का सम्मान करें. इस खेल का मकसद लोगों को एक साथ लाना है न कि बांटना.

T20 World Cup: 148 kmph के रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, बल्ला उठाते ही बोल्ड हो गए रसेल, देखें Video

बता दें कि 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया है. पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा शीहीन अफरीदी ने 3 विकेट लेकर भारतीय पारी की कमर तोड़ दी थी.  भारतीय टीम अब अपना अगला मैच 31 अक्टूबर को खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम अब भारत के सामने होगी.

Advertisement