पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को मिलेगा विश्व कप के लिये वीजा. फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और बेंगलुरू में खेले जायेंगे मैच

हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों के लिये वीजा हासिल करना एक चुनौती है. विदेश मंत्रालय इस पर काम कर रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें वीजा मिल जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें वीजा मिल जायेगा

पाकिस्तान (Pakistan) की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को पांच से 17 दिसंबर तक होने वाले तीसरे दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में खेलने के लिये जल्द ही भारत आने का वीजा दिया जायेगा. भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जीके ने गुरूवार को इसकी पुष्टि की. भारत और पाकिस्तान को सात दिसंबर को सिरी फोर्ट ग्राउंड पर एक दूसरे के आमने सामने होना है. हालांकि वीजा जारी करने में विलंब के कारण पाकिस्तानी टीम की भागीदारी को लेकर कुछ मुद्दे थे. महंतेश जीके ने मीडिया से बातचीत में पीटीआई से कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों के लिये वीजा हासिल करना एक चुनौती है. विदेश मंत्रालय इस पर काम कर रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि उन्हें वीजा मिल जायेगा.'' इस चरण में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें शिरकत नहीं कर रही हैं जिससे 12 दिवसीय टूर्नामेंट में मेजबान सहित आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें अपना हुनर दिखायेंगी. मैच फरीदाबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर और बेंगलुरू में खेले जायेंगे. फाइनल बेंगलुरू में होगा.

ये भी पढ़े-

Ind vs Ban 1st Odi: शेर ए बंगाल स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश का पहला मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं ये रिकॉर्ड

Video: ऋषभ पंत ने हर्षा भोगले को दिया ऐसा जवाब तो भड़क उठे फैंस, युवा क्रिकेटर को ‘घमंडी' बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Featured Video Of The Day
Periods पर शर्मिंदा करना बंद करो! जानिए वो सच जो हर पुरुष और महिला को जानना चाहिए ।Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article