'लाबुशेन' के नाम को लेकर PAK फैनगर्ल हुई कंफ्यूज, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरी डिटेल में समझाया- Video

PAK vs AUS: भले ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच निरस हो गया है लेकिन खिलाड़ियों और फैन्स की एक्टिविटी ने टेस्ट मैच को कुछ हद तक मनोरंजक जरूर बनाया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नाम को लेकर हो गईं कंफ्यूज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मार्नस लाबुशेन के नाम को लेकर कंफ्यूज हो गई पाकिस्तीन फैन गर्ल
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया रिएक्ट
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वीडियो शेयर कर डिटेल में समझाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

PAK vs AUS: भले ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच निरस हो गया है लेकिन खिलाड़ियों और फैन्स की एक्टिविटी ने टेस्ट मैच को कुछ हद तक मनोरंजक जरूर बनाया है. इसका एक नजारा टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिला जब एक महिला फैन ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को लेकर खास पोस्टर तैयार किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी उस पाकिस्तानी लड़की के द्वारा बनाए गए पोस्टर को शेयर किया है. दरअसल पाकिस्तानी लड़की मार्नस लाबुशेन के नाम को लेकर कंफ्यूज दिखी और अपना सवाल पोस्टर के जरिए क्रिकेटर से पूछने की कोशिश की. पाकिस्तानी फैनगर्ल ने अपने द्वारा बनाए गए पोस्ट पर मजेदार सवाल किया और पूछा, 'हैलो मार्नस, मैं आपके आखिरी नाम का उच्चारण किस तरह से करूं.' पाकिस्तानी फैन गर्ल द्वारा पूछे गए सवाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिएक्ट किया. 

शाहीन अफरीदी ने लांन्च की 'रॉकेट यॉर्कर', मिचेल स्टार्क सहन नहीं कर पाए, OUT होने पर दिखे कंफ्यूज - Video

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वीडियो भी शेयर किया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लाबुशेन के सही उच्चारण करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. इसके अलावा खुद लाबुशेन ने अपने सरनेम को लेकर बात की और इसे 'शैम्पेन'  से रिलेटेड बताया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. IPL 2022: अब धोनी दिखे 'गुस्सैल दादा जी' के अवतार में, फैन्स देखकर नहीं कर पा रहे यकीन, देखें Video

Advertisement

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लाबुशेन सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा तैयार किए गए पोस्टर को शेयर करते हुए भी नजर आए हैं. वहीं, जब एक फैन ने पूछा, क्या मुझे एक कप कॉफी मिलेगी. इसपर  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रिएक्ट किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'एक दिन मैं सबके लिए कैफे खोलूंगा.' जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने भी चुटकी ली और कमेंट करते हुए लिखा कि, मार्नस झूट बोल रहे हैं. 

Advertisement

PAK कप्तान बिस्माह महरूफ ने बेटी के लिए मनाया 'अनोखा जश्न', ICC ने किया रिएक्ट, 'किसी खास के लिए सेलिब्रेशन'- Video

Advertisement

रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच लगभग ड्रा होने वाला है. पूरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया लेकिन टेस्ट बेरंग रहा.

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP की 'B टीम' होने के आरोप से बरी हो पाएगी AIMIM? NDTV | Election Cafe | Owaisi
Topics mentioned in this article