PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल में भारत से होगी खिताबी टक्कर

Pakistan Vs Bangladesh: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 136 का स्कोर रखा था, लेकिन बांग्लादेशी ऐसा करने में नाकाम रहे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan Vs Bangladesh Match Asia Cup 2025:

Pakistan vs Bangladesh Live Score, Asia Cup 2025: बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल के टिकट के लिए खेले जा रहे मुकाबले में करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान ने बुधवार को सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइन में प्रवेश कर लिया, जहां फाइनल में उसकी टक्कर अब भारत से होेगी. जीत के लिए 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. और उसके ओपनर परवेज हुसैन एमोन (0) को आफरीदी ने बिना खाता खोल ही चलता कर दिया. एक बार शुरुआत खराब रही, तो बांग्लादेश के विकेटों के गिरने का सिलसिला नियमित अंतराल पर  शुरू हो गया

(SCOREBOARD)

पहली पाली में पाकिस्तान की बैटिंग लाइन अप का खस्ताहाल करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल के टिकट के लिए करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हारिस ने 31 रन रन बनाये. उनके अलावा पाकिस्तान के टॉप आर्डर की बार करें तो वो पूरी तरह फ्लॉप रहा और पॉवरप्ले बर्बाद गया. इस बीच सैम अयूब ने एक बार फिर शून्य पर आउट होकर रिकॉर्ड बना डाला. बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तस्कीन अहमद ने लिया.

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आज का मुकाबला जो टीम जीतेगी वो एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट कटायेगी और वो टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. इसस पहले इससे पहले 20 सितंबर को बांग्लादेश ने अपना पहला सुपर 4 मुकाबला खेला था जिसमे उसने श्रीलंका को हराया था, लेकिन इसके बाद वो भारत के खिलाफ अपने दूसरे सुपर 4 मुकाबले में हार गई.

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Stay updated on the Pakistan vs Bangladesh Live Updates



Featured Video Of The Day
Pizza खाने से पहले ये जरूर देखिए! कहीं स्वाद के साथ ज़हर तो नहीं खा रहे? | Khabron Ki Khabar