Pakistan vs Australia, 2nd Semi-Final: यूएई में जारी टी2- वर्ल्ड कप के तहत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी टक्कर रविवार को न्यूजीलैंड से होगी.पाकिस्तान से मिले जीत के 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, जब पहले ही ओवर में कप्तान फिंच को अफरीदी ने खाता भी नहीं खोलने दिया. अच्छी बात यह रही कि एक छोर पर वॉर्नर जमे रहे, लेकिन स्मिथ और मैक्सवेल जब सस्ते में आउट हुए, तब लगा कि अब यहां से पाकिस्तान की जीत औपचारिकता हो चली है. शादाब खान का मैजिक कंगारुओं पर चला और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. समय ऐसा आ चला, जब ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों पर जीत के लिए 50 रन बनाने थे. यहां से हारिस रऊफ और खासकर हसन अली का 18वां ओवर महंगा रहा, जिसमें उन्होंने 15 रन दिए.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे. इस समय पाकिस्तान ने अपने बेस्ट बॉलर शाहीन अफरीदी को गेंद थमायी, लेकिन उनका फेंका 19वां ओवर ही आखिरी ओवर साबित हुआ, जिसमें मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छ्क्के जड़ते हुए मैच को इसी ओवर में खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैथ्यू वेड 17 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा है. और इस स्कोर को हासिल करना कंगारुओं के लिए आसान होने नहीं जा रहा. ऑस्ट्रेलिया से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद पिछले मैचों की तरह कप्तान बाबर आजम (39) और मोहम्मद रिजवान (67) ने सबसे जरूरत के मौके पर 71 रन जोड़कर पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी. और इस शुरुआत पर पिछले ज्यादातर मैचोे में नाकाम रहे फखर जमां (नाबाद 55 रन) ने बहुत ही उम्दा अंदाज में मुहर लग दी. फखर के तेवरों का असर यह रहा कि आसिफ अली का शून्य और मलिक का एक रन पर आउट होना किसी को खला नहीं. फखर ने स्लॉग ओवरों में स्टॉर्क और हेजलवुड को मनमर्जी अंदाज में धुना. इससे पाकिस्तानी टीम कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 176 रनों के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही, जो कंगारुओं के लिए चैलेंज से कम नहीं ही है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीयों सहित तमाम एशियाई फैंस का इस मुकाबले में बहुत ही ज्यादा इंट्रस्ट है. पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है, तो रिकॉर्डों के लिहाज से भी वह टी 20 में कंगारुओं पर भारी पड़ा है.
Koo Appदो अलग सिस्टम वाली टीमों के बीच ये जंग शानदार होगी। पाकिस्तान की टीम स्वाभाविक है और जुनूनी भी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी संतुलित। दोनों टीमों के पास शाहीन अफरीदी और जोश हेजलवुड की अगुआई में बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है। ऑस्ट्रेलिया के पास अधिक अनुभव है तो पाकिस्तान की टीम लय में है। ये शानदार टक्कर होगी, खासकर पुराने साथियों हेडन और लैंगर के बीच। अब और इंतजार नहीं। #T20WorldCup- Wasim Akram (@wasimakramlive) 11 Nov 2021
लेकिन पहले सेमीफाइनल में सभी ने देखा कि न्यूजीलैंड ने कैसे बाजी पलटते हुए प्रबल दावेदार इंग्लैंड को धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. कुल मिलाकर मुकाबला बहुत ही घमासान होने जा रहा है. यह लगातार छठा मैच है, जब पाकिस्तान ने अपनी इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया. चलिए सेमीफाइनल में खेल रहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नामों पर गौर फरमा लीजिए:
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान 3. फखर जमां 4. मोहम्मद हफीज 5. शोएब मलिक 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. इमाद वसीम 9. हसन अली 10. हारिस रऊफ 11. शाहीन अफरीदी
ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान) 2. डेविड वॉर्नर 3. मिशेल मार्श 4. स्टीव स्मिथ 5. ग्लेन मैक्सवेल 6. मारकस स्टोइनिस 7. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) 8. पैट कमिंस 9. मिशेल स्टॉर्क 10. एडम जंपा 11. जोश हैजलवुज
VIDEO:ICC T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?
18.6: चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड का स्कूप करके बेहतरीन छक्का....वेड का कमाल का शॉट...और फिर कमाल का शॉट....लगातार दो बेहतरीन छक्के...कमाल !! और फिर छक्का ...ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीतकर फाइनल में....चमत्कार !!
17.6: छक्का भी खाया अली ने...और आखिरी गेंद पर चौका भी खा गए...ओवर में दिए 15 रन...अब यहां से चाहिए 12 गेंदों पर 22 रन...
17.6: छक्का भी खाया अली ने...और आखिरी गेंद पर चौका भी खा गए...ओवर में दिए 15 रन...अब यहां से चाहिए 12 गेंदों पर 22 रन...
17.3: तीसरी गेंद स्लोर-वन..लंबा छक्का जड़ दिया मैथ्यू वेड ने......
16.6: तीसरी गेंद शॉर्ट-पिच रखी, तो छक्का टांग दिया स्टोइनिस ने, तो फिर चौथी गेंद पर सीधा स्ट्रेट पावरफुल चौका..ओवर में दिए 13 रन..
15.6: हसन अली में भटकाव खत्म ही नहीं होता...स्थिरता का अभाव है..लंबाई और दिशा में...11 रन दिए, ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों पर 50 की दरकार..कल न्यूजीलैंड को इतनी ही गेंदों पर 57 बनाने थे, जो उसने 18 पर ही बना लिए थे...यहां से कोई चमत्कार होगा..?? देखते हैं..
14.6: अफरीदी का बढ़िया ओवर....सिर्फ 6 रन दिए इस लेफ्टी मीडियम पेसर ने..बहुत ही अहम रहो रहा है उनका अभी तक के पाकिस्तान के सफर में....कंगारूओं के लिए औसत ऊपर जाता हुआ..
13. 6: मैथ्यू वेड ने चौथी गेंद पर सामने सिर के ऊपर से चौका दिया, लेकिन अब कमाल नीशम जैसा ही करना होगा....इस ओवर से आए 6 रन...इतने से अब काम नहीं चलेगा...
12.2: शादाब का चौथा ओवर..और लगभग हर ओवर में विकेट लिया है..मैक्सवेल को आउट कर इस लेग स्पिनर ने बड़ा विकेट लिया...7 ही रन बना सके मैक्सी...शादाब के क्या कहने...!
11.6: कंगारू पर दबाव बना दिया शादाब ने...इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए..और विकेट लिया..अपना तीसरा विकेट..बेहतरीन बॉलिंग..यहां से एक ओवर अभी बाकी है...बेहतरीन बॉलिंग..पिच को देखते हुए..
10.1: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका...शादाब की दूर की गेंद को ड्राइव करने चले गए वॉर्नर.. ड्रिंक्स के बाद पहली ही गेंद थी...और एकदम टप्पे पर पड़ी...बल्ले का किनारा लेकर रिजवान के दस्तानों में जा समायी...49 रन बनाए.
9.6: इस ओवर में एक विकेट और गिर सकता था अगर फखर जमां का थ्रो निशाने पर लगता...नहीं लगा, तो वॉर्नर बच गए..ओवर में 9 रन
9.1: हसन अली भटकते जरूर हैं....कभी स्थिरता नहीं रहती...लेग स्टंप के बाहर और..स्वीप कर दिया वॉर्नर ने...चौका
8.3: मानो मिशेल के शॉट का एक्शन रिप्ले कर दिखाया स्टीव स्मिथ ने...बहुत ही घटिया शॉट...और बनाए सिर्फ 5 रन
8.1: इतनी ज्यादा फ्लाइट और ऐसी लंबाई के साथ...ये तो गुनाह है! लंबा छक्का कदमों का इस्तेमाल करके वॉर्नर का...
7.6: पहली ही फेंकी नो-बॉल पर छक्का खा गए हफीज, तो ओवर का सुर ही बिगड़ गया..विश्वासहीन दिखे हफीज..ओवर में 13 रन दे दिए..
7.6: पहली ही फेंकी नो-बॉल पर छक्का खा गए हफीज, तो ओवर का सुर ही बिगड़ गया..विश्वासहीन दिखे हफीज..ओवर में 13 रन दे दिए..
6.2: शादाब की गेंद को घुटना टेककर उड़ाने की कोशिश..खिंची हुयी गेंद...शॉट की ऊंचाई ज्यादा, लंबाई कम..और डीप स्कवॉयर लेग से कुछ आगे लपके गए मार्श आसिफ के हाथों...28 रन बनाए.
5.6: चौका खाने के बाद हसन अली ने गेंदों की लंबाई जरूर अच्छी की...दिशा भी बेहतर हुयी...सुधार हुआ, तो ओवर में जल्द ही चौका खाने के बाद 8 ही रन दिए
4.6: छक्का खा गए..फिर चौका....और ओवर में दे दिए 14 रन..कंगारू दोनों बल्लेबाजों ने एप्रोच बदल दी है...और कोई विकल्प भी नहीं है..
4.1: मार्श का यह शॉट बहुत हद तक रिजवान जैसा रहा...छोटी गेंद..और इसे टांग दिया डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से...छक्का
3.4: इस तरह की पिच पर इमाद को शुरुआत में लाना जोखिम भरा था...पहला ओवर सस्ता था क्योंकि हालात अलग थे...लेकिन इस बार इमाद धुन दिए गए...17 रन दिए
3.2: इस बार गेंद चढ़ गयी वॉर्नर के अंटे पर...लेग साइड पर...छोटी...नीची भी थी..और वॉर्नर ने जड़ दिया लांगऑन के ऊपर से....एक बेहतरीन और काफी लंबा छक्का...
2.6: अफरीदी ने इस ओवर में एक नोबॉल फेंकी....पर कंगारू फायदा नहीं ले सके इसका..फिर से बढ़िया ओवर...दिए सिर्फ 6 रन
1.6: दूसरा ओवर इस पिच पर थोड़ा हैरानी भरा..लेकिन हालात और स्कोर ऐसा है कि पाकिस्तानी बड़ा रिस्क ले सकते हैं..बाबर ने लिया..इमाद ने दिए 5 रन
0.6: अफरीदी ने जरूरत पर ही काम किया, जो उन्होंने भारत के खिलाफ किया था..इस बार उन्होंने फिंच को खात नहीं खोलने दिया, तो मार्श अगली गेंद पर बस भाग्य से बच ही गए...पहला शानदार ओवर..शानदार शुरुआत 1 रन
19.6: स्टॉर्क ने पहले छक्का खाने के बाद फिर से फखर जमां को अंटे पर गेंद दी, तो फिर से छक्का जड़ा इस लेफ्टी ने चौथी गेंद पर...और पांचवीं को पुल से फिर से छक्का जड़ककर अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया..31 गेंदों पर...आखिरी ओवर में 15 रन दिए स्टॉर्क ने..और पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में 5 पर 167 रन क्योंकि इसी ओवर में शोएब मलिक भी लौटे..बढ़िया स्कोर...ब्रेक के बाद मिलते हैं..
18.6: ओवर की पहली ही गेंद पर आसिफ अली को खामोश कर दिया कमिंस ने...एक उम्दा ओवर हालात के हिसाब से..सिर्फ 3 रन दिए..
17.6: विकेट लेने के बाद अगली दो गेंद फखर को एकदम पैरों पर देना समझ से परे रहा स्टॉर्क का.शुक्र है कि छक्के के बाद चौके से बचे...लेकिन पांचवीं गेंद यॉर्कर की कोशिश में फुलटॉस बनी, तो सामने से रख कर दिया..ओह! अंपायर बाल-बाल बच गए...ओवर में दिए 16 रन..
17.2: इस बार रिजवान गेंद को उड़ाने में कामयाब नहीं हो सके...सर्किल पर खड़े मिडऑफ के हाथों में चली गयी गेंद..स्मिथ ने लपका ..52 गेंदों में 67 रन..
16.6: जब पिच आपके मतलब की न हो, तो सीमर को बहुत ही ज्यादा चतुराई दिखानी पड़ती है...हेजलवुड में यह बिल्कुल यहां तो नहीं ही दिखी...हेजलवुड लुट गए...क्या यह ओवर जॉर्डन जैसा अंतर करेगा? ओवर में दिए 21 रन...और 4 ओवर में दे डाले...49 रन..
16.6: जब पिच आपके मतलब की न हो, तो सीमर को बहुत ही ज्यादा चतुराई दिखानी पड़ती है...हेजलवुड में यह बिल्कुल यहां तो नहीं ही दिखी...हेजलवुड लुट गए...क्या यह ओवर जॉर्डन जैसा अंतर करेगा? ओवर में दिए 21 रन...और 4 ओवर में दे डाले...49 रन..
16.2: दूसरी गेंद पर लांगऑफ के ऊपर से फखर ने जड़ दिया शानदार छक्का....जवाब देते हुए आसिफ के सवाल का...
14.6: कमिंस का यह ओवर पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा..और इस ओवर में उन्होंने 11 रन दिए..
13.5: रिजवान का लपेटा चलेगा..ऑफ स्टंप पर ऐसी स्लोऱ होगी, तो लपेट देंगे....डीप-स्कवॉयर लेग के ऊपर से छक्का...बेहतरीन शॉट...ओवर में 13 रन..रिजवान ने जड़ दिया 41 गेंदों पर पचासा भी
13.1: गेंद पैरों पर यहां किसी को भी मिलेगी, तो रिजवान क्या..कोई भी नहीं छोड़ेगा..फखर जमां ने भी लेग साइड पर बेहतरीन ऑन ड्राइव जड़ दिया...चौका
12.6: स्टॉर्क लौटे, तो अंकुश लगा....हेलमेट पर भी गेंद मारी..और ओवर में दिए सिर्फ 3 रन
12.6: अच्छी यॉर्कर दिखी...तो पुल करने की कोशिश में रिजवान हेलमेट की जाली पर भी गेंद खा गए...यह चौथी गेंद थी..और खेल रुक गया है..
11.6: छक्का खाया...बायी का चौका....कुल मिलाकर जंपा का महंगा ओवर रहा...कह सकते हैं कि रिजवान ने दूसरा गीयर डाल दिया है...ओवर में आए 14 रन
11.3: अच्छी खासी फ्लाइटेड...और घुटना टेककर मिडविकेट के ऊपर से रिजवान ने जड़ दिया बेहतरीन छक्का...क्या बात..बढ़िया शॉट
10.6: विकेट गिरने से दबाब बढ़ा है...पाक बल्लेबाज थोड़े बेचैन भी हुए हैं..रन की गति जो बढ़ानी है और बरकरार भी रखनी है...बढ़िया ओवर..सिर्फ 4 रन ही दिए
9.6: जंपा की गेंदों की कसावट पिछले ओवर जैसी ही है...लेकिन अब काम चलेगा कंगारुओं का विकेट लेने से.. कसावट तो चलती ही रहेगी..! आखिरी गेंद पर विकेट. बाबर 39 रन बनाकर लौटे...उड़ाने की कोशिश, लेकिन लांग-ऑन पर वॉर्नर के हाथों में..पाकिस्तान 10 ओवर बाद 1 पर 71 रन
8.6: पहले आए थे, तो पिट गए थ मैक्सी...इस बार टप्पा ज्यादातर गेंदों पर सही जगह पर...ज्यादा हवा में फ्लाइट भी नहीं दी...ओवर में दिए 6 रन
7.6: पिच आसान है, तो मार्श ज्यादा असरदार नहीं दिख रहे...बाबर को पूरा समय मिल रहा शॉट खेलने के लिए...महंगा ओवर...11 रन
7.2: बाबर आजम का बहुत ही क्लासी शॉट...बैकफुट ऑन ड्राइव...पिछले पैर पर मिडऑन के खाली एरिया से निकाल दिया...ऐसे शॉट कम ही दिखते हैं...चौका
6.7: जंपा ने अच्छी शुरुआत की. टाइट लाइन...और ओवर में दिए सिर्फ 4 रन
5.6: इस ओवर में कमिंस चौका खा गए..और ओवर में दिए 9 रन...पारिस्तान छह ओवर के बाद 47 रन...अभी तक पावर-प्ले में सबसे ज्यादा रन टूर्नामेंट में
4.6: पहली गेंद पर रिजवान से छक्का खाने के बाद हेजलवुड ने दिशा बदल दी एकदम...पूरी तरह ऑफ स्टंप पर...अंकुश लगा...वापसी हुई..और रन आए 8
4.1: काफी समय मिल रहा शॉट के लिए...लेग साइड पर...और इसे लांग-लेग के ऊपर से रिजवान ने छक्के के लिए टांग दिया...उम्दा शॉट रिजवान का..
3.6: दूसरी गेद पर बाबर ने फ्लिक करके चौका जड़ा, तो ओवर भी ठीक-ठाक हो गया..8 रन आए इस ओवर में...
2.6: आखिरी गेंद पर घुटना टेककर स्वीप कर दिया डीप स्कवॉयर लेग से...पैट शॉट है रिजवान का...रिजवान इस ओवर में बच गए..लेकिन महंगा ओवर...10 रन दिए मैक्सवेल ने
2.3: तीसरा ओवर मैक्सवेल का है...तीसरी गेंद पर रिजवान ने निकलकर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की..बच गए आउट होने से..
1.6: अच्छी शुरुआत की हेजलवुड ने...गेंदों की लंबाई ठीक है...ओवर में सिर्फ 5 रन दिए..
पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है..उसके दोनों बल्लेबाज बाबर और रिजवान क्रीज पर हैं...स्टॉर्क बॉलिंग कर रहे हैं..और पिच रनों से भरपूर दिख रही है..
नमस्कार दोस्तों..आप सभी का स्वागत है..बॉल-टू-बॉल Live Coverage में....ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी थमायी है...