‘ये वो Shaheen नहीं था जिसे हम जानते हैं’, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों ने जूनियर Afridi को लेकर सवाल उठाए

जुलाई के मध्य में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान शाहीन के घुटने में चोट (Shaheen Afridi Injury) लगी थी. वह ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच में सिर्फ छह ओवर फेंकने के बाद रविवार को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच (IND vs PAK) में उतरे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Shaheen Afridi की फिटनेस पर उठे सवाल

India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके चिकित्सा पैनल को इस बात को लेकर कई सवालों का सामना कर रहा है कि क्या प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) घुटने की चोट से उबरकर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम (Wasim Akram) और वकार यूनिस तथा पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक (Misbah-ul-Haq) और लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब जावेद सभी ने महसूस किया कि शाहीन मेलबर्न में रविवार को भारत के खिलाफ खेलते हुए पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे और उनमें अभ्यास की कमी भी नजर आ रही थी.

वकार ने सवाल उठाया, “यह वह शाहीन नहीं था जिसे हम जानते हैं. वह लय हासिल नहीं कर पाया और यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें बहुत जल्दी टीम में चुना गया है और क्या वह अब इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट हैं?”

जुलाई के मध्य में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान शाहीन के घुटने में चोट (Shaheen Afridi Injury) लगी थी. वह ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच में सिर्फ छह ओवर फेंकने के बाद रविवार को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच (IND vs PAK) में उतरे.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वकार (Waqar Younis) ने कहा कि जब टीम वर्ल्ड कप से पहले ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में थी तो उन्होंने बाबर आजम, सकलैन मुश्ताक और टीम के डॉक्टर से शाहीन की फिटनेस के बारे में बात की थी.

Advertisement

वकार ने कहा, “मैंने उनसे उनकी प्रगति के बारे में पूछा और उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने नेट में कितनी भी गेंदबाजी की हो लेकिन विश्व कप मैच में खेलना पूरी तरह से अलग स्थिति है..”

Advertisement

उन्होंने कहा, “मैंने उनसे पूछा कि अगर उनका रिहैबिलिटेशन ठीक चल रहा है तो क्यों न विश्व कप का इंतजार करने के बजाय उन्हें त्रिकोणीय श्रृंखला में आजमाया जाए.”

Advertisement

अकरम ने भी सहमति जताते हुए कहा कि शाहीन में भारत के खिलाफ मैच में अभ्यास की कमी दिख रही थी.

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं है. यह समझ में आता है क्योंकि घुटने की चोट से वापसी करने वाला कोई भी तेज गेंदबाज पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित रहता है. देखते हैं कि वह कितनी जल्दी पूरी मैच फिटनेस हासिल कर लेते हैं.”

लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी (Lahore Qalandars) में शाहीन के साथ काम कर चुके आकिब ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि शाहीन भारत के खिलाफ हमेशा की तरह नहीं थे.

इस पूर्व टेस्ट गेंदबाज (Aaqib Javed) ने कहा, “वह वास्तव में पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित और अनिच्छुक लग रहा था और जब आप घुटने की चोट से वापसी कर रहे हों तो यह स्वाभाविक है. मुझे आश्चर्य है कि क्या उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्दी वापस लाया गया है.”

पिछले दो सालों में पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज रहे शाहीन ने भारत के खिलाफ अपने आखिरी दो ओवरों में 25 रन लुटाए और अपने अंतिम ओवर में 19 रन देकर भारत को रविवार को रोमांचक मैच (India vs Pakistan) जीतने का मौका दे दिया.

एक अन्य पूर्व कप्तान और कोच मिसबाह ने कहा कि वह हमेशा केवल उसी खिलाड़ी को उतारने में विश्वास रखते थे जो शत प्रतिशत मैच फिट हो. उन्होंने कहा, “मैच अभ्यास में कमी वाले गेंदबाज के साथ जोखिम उठाकर जुआ खेलना कभी सही नहीं होता.”

* VIDEO: पाकिस्तान पर भारत की जीत का Shikhar Dhawan ने धांसू अंदाज में मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर बिखेरा Swag

Virat Kohli कर रहे थे बैटिंग जब हुई Controversy India-Pakistan के मैच में

Featured Video Of The Day
देश के ताकतवर लोगों ने ऐसे किया मनमोहन सिंह को नमन