Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम 26 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच पाकिस्तान में दो टेस्ट और तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (PAK vs NZ) खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मंगलवार को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज कराची में 26 दिसंबर से शुरू होगी. दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा.
वनडे मैच 10, 12 और 14 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड को पिछले साल पाकिस्तान में वनडे और टी-20 सीरीज (PAK vs NZ Series) खेलनी थी लेकिन अज्ञात सुरक्षा धमकी के कारण अपनी सरकार के निर्देशों पर उसकी टीम एक भी मैच खेले बिना स्वदेश लौट गई थी.
New Zealand tour of Pakistan
पहला टेस्ट : 26 - 30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट : 3 जनवरी - 7 जनवरी
पहला वनडे : 10 जनवरी
दूसरा वनडे : 12 जनवरी
तीसरा वनडे : 14 जनवरी
* "अब जब रोहित शर्मा नहीं हैं, तो द्रविड़ का काम आसान हो जाएगा", जानिए मोहम्मद कैफ ने ऐसा क्यों कहा
यह साल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए वरदान साबित हुआ है क्योंकि वे पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) की मेजबानी कर चुके हैं. जबकि इंग्लैंड अक्टूबर में सात मैचों की टी20 सीरीज खेलने के बाद अभी पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Pakistan vs England) खेल रही है.
मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादियों के हमले के बाद विदेशी टीमों की सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान ने 2009 से 2019 के बीच किसी भी टेस्ट या अंतरराष्ट्रीय सीरीज की मेजबानी नहीं की.
दोनों बोर्ड की सहमति से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (PAK vs NZ Schedule) को एक दिन के लिए आगे बढ़ाया गया है.
न्यूजीलैंड ने आखिरी बार पाकिस्तान में साल 2003 में टेस्ट मैच खेला था.
न्यूजीलैंड अगले साल अप्रैल में एक और संयुक्त व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा (New Zealand tour of Pakistan) करेगा.