पाकिस्तान को लगा 420 बोल्ट का झटका! PSL में नहीं दिखेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर, पीछे की वजह भी जान लें

England Ban Players From PSL Participation: पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. खबरों की माने तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने डोमेस्टिक सीजन को देखते हुए स्टार खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

England Ban Players From PSL Participation: चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद अभी खत्म भी नहीं हो पाया है कि पीसीबी को एक और बड़ा झटका लग गया है. खबरों की माने तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने डोमेस्टिक सीजन को देखते हुए स्टार खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. इसके पीछे की मुख्य वजह पीएसएल के दौरान ही इंग्लैंड में घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आगाज होगा. बोर्ड चाहती है कि उनके स्टार क्रिकेटर अन्य जगहों पर शिरकत करने के बजाय घरेलू टूर्नामेंट वाइटैलिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट को तवज्जों दें. 

क्या कहता है ईसीबी का नया गाइडलाइन

ईसीबी के नए गाइडलाइन के मुताबिक इंग्लैंड के जिन क्रिकेटरों का ईसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ है. वह डोमेस्टिक सीजन के दौरान किसी अन्य ओवरसीज लीग में शिरकत नहीं करेंगे. यही नहीं अगर डोमेस्टिक सीजन में किसी खिलाड़ी की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है और वह खिलाड़ी दूसरे देश में जाकर लीग में हिस्सा लेना चाहे तो भी वह नहीं कर सकते हैं. जिससे साफ होता है कि अब शायद ही इंग्लिश क्रिकेटर पीएसएल में हिस्सा ले पाए. क्योंकि दोनों टूर्नामेंट एक साथ ही शुरू होते हैं. 

नए गाइडलाइन से ईसीबी को क्या होगा फायदा? 

अब सवाल उठता है कि ईसीबी के इस नए गाइडलाइन से उन्हें क्या फायदा होगा? तो बोर्ड के इस नियम के पीछे का मेन मकसद अपनी डोमेस्टिक टूर्नामेंट की गुणवत्ता में इजाफा करना है. उनका मानना है कि अगर उनके प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे तो फैंस की दिलचस्पी इनमें बढ़ेगी. 

Advertisement

ईसीबी के नए गाइडलाइन का असर आईपीएल पर पड़ेगा? 

सवाल एक ये भी उठता है कि क्या ईसीबी के नए गाइडलाइन का असर आईपीएल पर भी पड़ेगा? तो इसका जवाब नहीं है. क्योंकि आईपीएल के समय लगभग पूरी दुनिया में कोई बड़े टूर्नामेंट नहीं खेले जाते हैं. ऐसे में सभी देशों के खिलाड़ी यहां जलवा दिखाने के लिए उपलब्ध रहते है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 2nd Test: जिससे था टीम इंडिया को डर! वही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच से हुआ बाहर
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND vs NZ: New Zealand ने India को दिया 252 Runs का Target
Topics mentioned in this article