''खुदा का खौफ करें'', सचिन के साथ बाबर की तुलना पर भड़क गया पाकिस्तानी एक्सपर्ट, बीच शो में लगाई लताड़, VIDEO

Khuda ka khauf kare: सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज की बाबर आजम के साथ तुलना करने पर एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने जमकर लताड़ लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sachin Tendulkar

Khuda ka khauf kare: आए दिन हम पाकिस्तानी मीडिया चैनलों पर वहां के एक्सपर्ट से बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हुए देखते रहते हैं. यहां तक तो ठीक था, लेकिन अब वहां के क्रिकेट एक्सपर्ट ने बाबर की तुलना सचिन तेंदुलकर से करनी शुरू कर दी है. यही बात जब एक सच्चे क्रिकेट प्रेमी से पूछी गई तो वह बीच शो में ही आग बबूला हो गया.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैसे ही शो के एंकर ने बाबर आजम की तुलना सचिन तेंदुलकर से की. वहां उपस्थित क्रिकेट एक्सपर्ट पूरी तरह से भड़क गया. 

एक्सपर्ट ने सख्त शब्दों में कहा, ''इस तरह से पेट भर भरकर झूठ बोले जा रहे हैं लोग. ये इंसाफ नहीं है. आपने बाबर आजम को एक तरीके से सचिन तेंदुलकर के साथ खड़ा कर दिया है. खुदा का वास्ता. आपने 2003 का वर्ल्ड कप देखा है? क्या वैसी इनिंग्स खेल सकते हैं वो?''

एक्सपर्ट ने आगे बात करते हुए कहा, ''1998 में सचिन का पांव खराब हो गया था. ऐसे में शोएब अख्तर की गेंद पर पर कैच आउट हो गए थे. 155 की स्पीड से आ रही गेंदों को उन्होंने हीप पर जाकर ऑफ स्टंप के बाहर से शॉट लगाया था. मैंने उनको बल्लेबाजी करते हुए देखा है.''

एक्सपर्ट यही नहीं रुका. उसने आगे कहा, ''यहां हम खाली नहीं बैठे हैं. जो दिल में आए प्रमोशन करने के चक्कर में बोले जा रहे हैं. आप इतना ज्यादा आउट हो चुके हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट को गलत दिखा रहे हैं. ये इंसाफ नहीं कर रहे.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''विजय परेड'' के दौरान "चैंपियंस" जर्सी में नजर आएंगे भारतीय खिलाड़ी, संजू सैमसन ने दिखाई एक झलक

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Allahabad High Court को लेकर ऐसा क्यों बोला, 'पता नहीं आगे क्या होगा...'