PAK ऑलराउंडर का कबूलनामा, भारत के इस खिलाड़ी को मैच में कहा था 'अपशब्द', तेंदुलकर को लेकर कही चौंकाने वाली बात

भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच जब कभी भी क्रिकेट मैच होते हैं तो फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी तनाव में आ जाते हैं. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम को जीताने कि लए सारी हदें पार कर जाते हैं.

Advertisement
Read Time: 20 mins
P

भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच जब कभी भी क्रिकेट मैच होते हैं तो फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी तनाव में आ जाते हैं. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम को जीताने कि लए सारी हदें पार कर जाते हैं. कभी-कभी मैच के दौरान टीमों के खिलाड़ी आपस में बहसबाजी भी करने लग जाते हैं. 1996 विश्व कप में वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) और आमिर सोहेल (Aamir Sohail) के बीच जो झड़प हुई थी उसे आजतक कोई नहीं भूला पाया है. इसके अलावा शोएब अख्तर भी कई दफा भारतीय खिलाड़ियों से मैच के दौरान उलझते हुए देखे गए हैं. वहीं, अब पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल एक शो में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने कबूला है कि मैच के दौरान वो भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द या गाली देने में पीछे नहीं रहते थे. पाकिस्तान की मशहूर फीमेल स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के यू-ट्यूब शो में अजहर महमूद ने एक वाकये को याद किया और कहा कि उन्होंने मैच के दौरान भारत के दिग्गज स्पिनर अनुल कुंबले पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. 

SL vs IND: इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भुवनेश्वर कुमार का जलवा, सूर्यकुमार यादव और मनीष पांडे ने जमाया अर्धशतक- देखें Video

शो में अजहर महमूद के साथ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा भी मौजूद थे. महमूद ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि, भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान यूसुफ भाई ने कुंबले (Anil Kumble) की गेंद पर एक तगड़ा छक्का लगाया था. जिसे अनिल काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने सबसे पहले यूसुफ भाई को गाली दी, जिसे मैंने सुन लिया था. ऐसे में मैंने भी उस समय रिएक्ट किया और कुंबले के लिए अपशब्द कहे थे. 

Advertisement

शो में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि मुझे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी अच्छा लगता था. मैं, रज्जाक और शोएब उनके खिलाफ गेंदबाजी करने से पीछे नहीं रहते थे. तेंदुलकर और बेहतरीन खिलाड़ी थे, लेकिन मैंने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट किया है. रज्जाक भी तेंदुलकर को आउट करने में ज्यादा से ज्यादा सफल रहे हैं. मुझे उन्हें बॉलिंग करना काफी आसान लगता था.

Advertisement

जेम्स एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रच दिया इतिहास, हासिल किए पूरे हजार विेकेट- Video

अजहर महमूद ने माना कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल लगता था. वो किसी भी गेंद पर शॉ़ट खेलने में माहिर थे. उनके खिलाफ सही लेंथ पर गेंद फेंकने हमेशा से मुझे एक चुनौती लगती थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
डिलीवरी से पहले हाथों में हाथ थामे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Deepika-Ranveer, देखें खूबसूरत Video