PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam ने अपनी टीम को लेकर ये कहा

PAK vs ZIM: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद कहा, “पहले छह ओवर हम नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. बाद में हमने ठीक प्रदर्शन किया. हम साथ बैठेंगे और अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Zimbabwe beat Pakistan

Pakistan vs Zimbabwe: बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान को गुरुवार को पर्थ में ग्रुप 2 के अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे से एक रन की करीबी हार (Zimbabwe beat Pakistan) का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को यह हार भारत के खिलाफ अपना पहला मैच (India vs Pakistan) हारने के बाद आई है. जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से पाकिस्तान को आगे से सफर में नुकसान होगा. एशियाई दिग्गजों से 131 के आसान लक्ष्य को चेज करने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन शान मसूद (44 रन) को छोड़कर उनका कोई भी बल्लेबाज इस मौके पर खरा नहीं उतर सका. टीम की स्टार बाबर (4) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) (14) एक और फिर से विफल रहे और पाकिस्तान लड़खड़ा गई.

बाबर आजम ने मैच के बाद की प्रस्तुति में कहा, "मेरी टीम द्वारा बहुत निराशाजनक प्रदर्शन. हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं थे. हमारे पहले छह ओवर खराब थे, लेकिन शादाब और शान ने साझेदारी की लेकिन दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गए और फिर बैक टू बैक विकेट गिरने से बल्लेबाजी पर दबाव बन गया."

उन्होंने कहा, “पहले छह ओवर हम नई गेंद का अच्छा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. बाद में हमने ठीक प्रदर्शन किया. हम साथ बैठेंगे और अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे."

Advertisement

PAK vs ZIM: वो आखिरी ओवर जिसमें जिम्बाब्वे ने 1 रन से जीतकर पाकिस्तान को चौंकाया, देखें रोमांचक Video

“पड़ोसियों के लिए बुरा दिन", पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की यादगार जीत के बाद Twitter ने इस तरह किया रिएक्ट

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए. शान मसूद ने 38 गेंदों में 44 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान अंत में हार गया. वो मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए आवश्यक तीन रन बनाने में नाकाम रहे. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) 3/25 के साथ जिम्बाब्वे के सबसे सफल गेंदबाज थे, जबकि ब्रैड इवांस ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.

Advertisement

सीन विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए 28 गेंदों में 31 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. जिम्बाब्वे के कुछ बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.

Advertisement

मोहम्मद वसीम पाकिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने चार ओवरों में 4/24 के बेहतरीन आंकड़े के साथ वापसी की. इसके अलावा लेग स्पिनर शादाब खान भी गेंद के साथ किफायती रहे और उन्होंने चार ओवरों के अपने कोटे में 3/23 रन दिए.

Advertisement

संक्षिप्त स्कोर: जिम्बाब्वे: 20 ओवर में 130/8 (सीन विलियम्स 31; शादाब खान 3/23, मोहम्मद वसीम 4/24). पाकिस्तान: 20 ओवर में 129/8 (शान मसूद 44; सिकंदर रजा 3/25, ब्रैड इवांस 2/25).

IND vs NED: एक शानदार जीत के बावजूद इस वजह से खुश नहीं हैं Rohit Sharma, जानिए भारतीय कप्तान ने ऐसा क्यों कहा

टीम इंडिया को मिला ठंडी सैंडविच, टिक्की और फल से हम भारतीयों का क्या होगा?

Featured Video Of The Day
UPPSC Student Protest: जब दूसरे कई इम्तिहान कई पालियों में हो सकते हैं तो यूपी पीसीएस का क्यों नहीं?