PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा की, इस स्टार की हुई वापसी, जानिए पूरा शेड्यूल

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार सुबह को कराची पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद इस साल टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली यह तीसरी बड़ी टीम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan vs New Zealand

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान ने सोमवार से कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों (PAK vs NZ) की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) और ‘अनकैप्ड' बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) को शामिल किया गया. कामरान को पहले भी पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था, वह अनुभवी अजहर अली (Azhar Ali) की जगह लेंगे जिन्होंने इस हफ्ते टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की वाइटवाश के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी रिलीज किया है.

New Zealand tour of Pakistan

पहला टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर - कराची
दूसरा टेस्ट : 3 से 7 जनवरी - मुल्तान

पहला वनडे : 10 जनवरी - कराची
दूसरे वनडे : 12 जनवरी - कराची
तीसरा वनडे : 14 जनवरी - कराची

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि दोनों चोटों से उबर रहे हैं.

न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार सुबह को कराची पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद इस साल टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली यह तीसरी बड़ी टीम है.

टीम की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के आदेश पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में कायापलट की अटकलें लगाई जा रही हैं जिसमें चयन समिति में बदलाव के अलावा PCB प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) की जगह पूर्व चेयरमैन नजम सेठी को लाया जाना शामिल है.

टेस्ट टीम इस प्रकार है :

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नोमान अली, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद. 

ये भी पढ़ें

बहुत जल्द बजेगी शाहीन अफरीदी के शादी की शहनाई, इस दिन होगा शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से निकाह

IND vs BAN: भारत को बड़ा झटका, नेट सेशन के दौरान केएल राहुल हुए चोटिल, 2nd Test में ये हो सकते हैं कप्तान

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ से टिप्स लेते नजर आया ये बांग्लादेशी स्टार, Video हुआ वायरल

Nations Cup विजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों से NDTV ने की खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Kanpur नगर निगम की महापौर का ये बयान बार-बार क्यों सुना जा रहा है | BJP VS SP
Topics mentioned in this article