पाकिस्तानी अभिनेत्री का Babar Azam को लेकर बड़ा कमेंट, इमरान से कर दी तुलना, फैंस बोले कि...

NZ vs PAK: पाकिस्तानी अभिनेत्री सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान सहर शनिवारी ट्वीट पर मानो बॉल-टू-बॉल कमेंट्री कर रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
NZ vs PAK Final: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते हैं कि जारी विश्व कप (T20 World Cup 2022 में पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने इस टूर्नामेंट के दौरान न जाने क्या-क्या कमेंट किए हैं. यह वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने भारत-जिंबाब्वे मैच से पहले कहा था कि अगर जिंबाब्वे भारत को हरा देता है, तो वह जिंबाब्वे के किसी नागरिक से शादी करेंगी, लेकिन जब मैच से पहले ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, तो सहर ने ट्वीट किया था अब मुझे कोई परवाह नहीं कि जिंबाब्वे जीतता है या नहीं. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (Nz vs Pak semifnal) में सहर के जुनून का स्तर यह रहा कि उन्होंने इस बार कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा कमेंट कर दिया है. सह ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले ट्वीट करते कहा, "यह विश्व कप तय करेगा कि बाहर आजम साल 1942 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं." यह ट्वीट करके सहर ने एक तरह से पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान से बाबर की तुलना कर दी है. इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 1992 में फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप जीता था. और इस खिताबी जीत ने इमरान की प्रसिद्धि में चार चांद लगा दिए थे. और वहां से शुरू हुई इमरान की लोकप्रियता उन्हें प्रधानमंत्री का पद दिल गयी. बहरहाल, फैंस ने सहर के कमेंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है

यहां देखें: 

LIVE SCORECARD

जानें किस टीम के जीतने के हैं ज्यादा प्रतिशत? यहां क्लिक करें

इस फैन कह रहा है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता

Advertisement

भारतीय फैन को यह बात पसंद नहीं आयी

यह पाक बता रहै कि सहर ने समय की गणना गलत की है

भारतीय रचनात्मक कलाकार का अंदाज

अब यह तो आप जानते हैं कि जारी विश्व कप (T20 World Cup 2022 में पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने इस टूर्नामेंट के दौरान न जाने क्या-क्या कमेंट किए हैं. यह वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने भारत-जिंबाब्वे मैच से पहले कहा था कि अगर जिंबाब्वे भारत को हरा देता है, तो वह जिंबाब्वे के किसी नागरिक से शादी करेंगी, लेकिन जब मैच से पहले ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, तो सहर ने ट्वीट किया था अब मुझे कोई परवाह नहीं कि जिंबाब्वे जीतता है या नहीं. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (Nz vs Pak semifnal) में सहर के जुनून का स्तर यह रहा कि उन्होंने इस बार कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा कमेंट कर दिया है. सह ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले ट्वीट करते कहा, "यह विश्व कप तय करेगा कि बाहर आजम साल 1942 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं." यह ट्वीट करके सहर ने एक तरह से पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान से बाबर की तुलना कर दी है. इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 1992 में फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप जीता था. और इस खिताबी जीत ने इमरान की प्रसिद्धि में चार चांद लगा दिए थे. और वहां से शुरू हुई इमरान की लोकप्रियता उन्हें प्रधानमंत्री का पद दिल गयी. बहरहाल, फैंस ने सहर के कमेंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है

Advertisement
Advertisement

इस फैन कह रहा है कि ऐसा कभी नहीं हो सकता

Advertisement

भारतीय फैन को यह बात पसंद नहीं आयी

यह पाक बता रहै कि सहर ने समय की गणना गलत की है

भारतीय रचनात्मक कलाकार का अंदाज

ये भी पढ़े-

Video: “अगर सेमीफाइनल जीती तो ट्रॉफी उठाएगी”, AB de Villiers ने बताया इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी

T20 World Cup: 'लोअर ऑर्डर से टीम को काफी उम्मीदें', जानिए सूर्यकुमार के बैटिंग का राज,


 

Featured Video Of The Day
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी चुने गए