पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया था बड़ा ऐलान, अब भारत पर कस रहीं ऐसे ताने, भारतीयों ने किया पलटवार

Ind vs Zim: पिछले दिनों इस पाक अभिनेत्री ने कहा था कि अगर जिंबाब्वे भारत को हरा देता है, तो वह इस देश के नागरिक से शादी करेंगी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पाकिस्तान सेमीफाइल में क्या जीता, इस पाकिस्तानी अभिनेत्री की जुबां में भी और जान आ गयी
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में वह देखने को मिल रहा है, जिसके बारे में बड़े-बड़े पंडित नही सोच पा रहे हैं. यूं तो इस विश्व कप में कई बड़े उलटफेर हुए, लेकिन रविवार को नीदरलैंड का दक्षिण अफ्रीका को हराना अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर रहा. और इसने पाकिस्तान का भला करा दिया. बांग्लादेश को पांच विकेट से हराने के साथ ही जैसे ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिला, इसके पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों की जान में जान आ गयी. उस पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी को भी भारत पर तंज कसने का मौका मिल गया, जिसने एक ही दिन पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर जिंबाब्वे भारत को हरा देता है, तो वह इसी देश के किसी नागरिक से शादी करेंगी.

SPECIAL STORIES:

"मैं ऑस्ट्रेलिया में एक केक और काटना चाहूंगा," कोहली ने मीडियापर्सन के साथ मनाया जन्मदिन

अगर भारत का आखिरी सुपर 12 मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा समीकरण? जानिए डिटेल

“हम सभी डाइनिंग हॉल में बैठे थे..”, बांग्लादेश बोर्ड अध्यक्ष ने बताया Virat Kohli ने Litton Das के लिए क्या किया

Advertisement

अब पाकिस्तान को भाग्य के भरोसे सेमीफाइनल का टिकट मिला, तो सेहर शिनवारी एक बार फिर अपनी खोली से बाहर आ गयीं. अब पाकिस्तान की जीत के बाद उनका पहले से किए ऐलान को लेकर तो नजरिया बदल ही गया है, तो वहीं अब भारत की पारी शुरू होने के बाद सेहर शिवारी ने भारत पर भी तंज कसे. पाकिस्तान की जीत के बाद उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय प्रशंसकों के दिल के अरमां आंसुओं में बह गए

Advertisement
Advertisement

सहर यहीं ही नहीं रुकीं. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, भारत जानबूझकर खराब खेल रहा है, जिससे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से न भिड़ना पड़े

Advertisement

भारतीय सहर के तानों पर जवाब भी दे रहे हैं

अरे जा पगली !!

इस भारतीय फैंस के जवाब में काफी हद तक तर्क छिपा है

मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं

यह भी पढ़ें: 

..तो एक सेमीफाइनल लगभग पक्का, भारत vs इंग्लैंड Semifinal, सोशल मीडिया झूमा

''इंडिया में बच्चों ने Afridi से ऑटोग्राफ लिया, फिर Shoaib Akhtar से पूछा ‘आपका नाम?', Malik ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

' ""तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन

VIDEO: केकेआर के पेसर शिवम मावी ने विराट को जन्मदिन की बधाई दी है. बाकी VIDEO के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: पुरे देश में किन-किन इमारतों पर वक्फ बनाम ASI? देखें NDTV Ground Report