Rachin Ravindra update from NZ Cricket : त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से हरा दिया. इस मैच में जहां न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के साथ मैदान पर एक भयानक घटना घटित हो गई. दरअसल, कैच लेते समय गेंद उनके चेहरे पर जा लगी, जिसके बाद चेहरे से खून निकलने लगा. चोट इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि उन्हें फिर मैदान से बाहर ले जाया गया. दरअसल, कैच लेते समय फ्लड लाइट्स के कारण वो गेंद को सही जच नहीं कर पाए जिससे गेंद उनके हाथ से निकल कर चेहरे पर जा लगी.
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओर में घटी, जब बल्लेबाज खुशदिल ने शॉट खेले और गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर गई. जहां रचिन रवींद्र मौजूद थे. रचिन रवींद्र ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद को अच्छी तरह से लपक नहीं पाए. वहीं, चोट लगते ही रचिन रवींद्र कुछ समय के लिए होश खो बैठे और उन्हें कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था. वह वहीं मैदान पर गिर गए. जिसके बाद मैदान पर फिजियोंउ आए और उनका सबसे पहले पचार मैदान पर ही किया गया, फिर तुरंत उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार उनके माथे पर चोट लगी है, उनका उपचार किया गया है. हालांकि अभी उनके बारे में आगे कोई अपडेट नहीं दी गई है.
फैन्स ने PCB पर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर फैन्स पीसीबी को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि फ्लड्सलाइट्स के कारण रचिन रवींद्र को चोट लगी है. फैन्स सोशल मीडिया पर इस बारे में बात कर रहे हैं और पीसीबी को फ्लड लाइट्स की गुणवत्ता में सुधार करने की अपील की है.
मैच की बात करें तो त्रिकोणीय सीरीज (Pakistan ODI Tri-Series, 2025) के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand, 1st ODI Match) को 78 रन से हरा दिया. मैच में पहले कीवी टीम ने बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए, न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. फिलिप्स ने 72 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया.
फिलिप्स की 74 गेंद पर 106 रन की नाबाद पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम 330 रन बना पाने में सफल रही. वहीं, पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवर में 252 रन ही बना सकी .पाकिस्तान की ओर से केवल फखर जमां ने अच्छी बल्लेबाजी की और 84 रन बनाए. फिलिप्स को उनके आशनदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.