Pakistan vs England 6th T20I: पिछले मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 3-2 की बढ़त बनाने वाला पाकिस्तान आज सात मैचों की श्रृंखला के छठे मुकाबले में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अंग्रेजों से भिड़ेगा. अभी तक सीरीज में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 5 मैचों से 315 रन बटोर लिए हैं, लेकिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे और वह 12 गेंदों पर 9 ही रन बन सके थे. बहरहाल, इसके बावजूद छठा मुकाबला बाबर के लिए खुद को इतिहासपुरुष बनाने का मौका लेकर आया है.
बाबर को इस फौरमेट में अपने तीन हजार रन पूरा करने के लिए 52 रन की दरकार है. अगर बाबर ऐसा कर लेते हैं, तो वह इतिहास में इस फौरमेट में यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक कोहली, रोहित, गप्टिल और पॉल स्टिरलिंग ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं. इनमें विराट ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने आंकड़ा छूने के लिए सबसे कम (81) पारियां लीं. और अब बाबर के पास कोहली का यह रिकॉर्ड छूने का मौका है.
बाबर की 85 मैचों में 80 पारियां हो चुकी हैं और उनके खाते ममें 2,948 रन जमा हो चुके हैं. इग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में बाबर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान कप्तान ने 5 मैचों में 48.50 रन बनाए हैं. लेकिन आज जब वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, तो वह भले ही कोहली का रिकॉर्ड सबसे तेज तीन हजार बनाने का न तोड़ सके हों, लेकिन उनके पास बराबरी करने का आखिरी मौका जरूर है. अगर आज बाबर चूक गए, तो वह इस रिकॉर्ड से हमेशा के लिए वंचित हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: