Pak vs Eng: बाबर आजम के पास विराट के इस स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी करने का आज आखिरी मौका

Pak vs Eng 6th T20I: इग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में बाबर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान कप्तान ने 5 मैचों में 48.50 रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Pak vs Eng 6th T20I: बाबर आजम के आथ से अगर आज मौका गया, तो फिर यह रिकॉर्ड भी गया समझो
नई दिल्ली:

Pakistan vs England 6th T20I: पिछले मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 3-2 की बढ़त बनाने वाला पाकिस्तान आज सात मैचों की श्रृंखला के छठे मुकाबले में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अंग्रेजों से भिड़ेगा. अभी तक सीरीज में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 5 मैचों से 315 रन बटोर लिए हैं, लेकिन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे और वह 12 गेंदों पर 9 ही रन बन सके थे. बहरहाल, इसके बावजूद छठा मुकाबला बाबर के लिए खुद को इतिहासपुरुष बनाने का मौका लेकर आया है. 

T20 WC जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, ICC ने इनाम राशी का ऐलान किया, रकम जानकर हो जाएंगे हैरान

बाबर को इस फौरमेट में अपने तीन हजार रन पूरा करने के लिए 52 रन की दरकार है. अगर बाबर ऐसा कर लेते हैं, तो वह इतिहास में इस फौरमेट में यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक कोहली, रोहित, गप्टिल और पॉल स्टिरलिंग ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं. इनमें विराट ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने आंकड़ा छूने के लिए सबसे कम (81) पारियां लीं. और अब बाबर के पास कोहली का यह रिकॉर्ड छूने का मौका है.  

बाबर की 85 मैचों में 80 पारियां हो चुकी हैं और उनके खाते ममें 2,948 रन जमा हो चुके हैं. इग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में बाबर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान कप्तान ने 5 मैचों में 48.50 रन बनाए हैं. लेकिन आज जब वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, तो वह भले ही कोहली का रिकॉर्ड सबसे तेज तीन हजार बनाने का न तोड़ सके हों, लेकिन उनके पास बराबरी करने का आखिरी मौका जरूर है. अगर आज बाबर चूक गए, तो वह इस रिकॉर्ड से हमेशा के लिए वंचित हो जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत, Naseem Shah की वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के लिए इस दिन भरेंगे उड़ान

T20 WC जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, ICC ने इनाम राशी का ऐलान किया, रकम जानकर हो जाएंगे हैरान

Video: इरफान पठान का सुपर शो, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को जड़े चार छक्के, इंडिया लीजेंड्स को फाइनल में पहुंचाया

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2024: Lieutenant General Bhavnish Kumar और Lieutenant Ahaan Kumar से खास बातचीत