अगर यह कहा जाए कि वीरवार को क्रिकेट की दुनिया पाकिस्तान के युवा लेग स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के इर्द-गिर्द सिमट गयी, तो यह एक बार को गलत नहीं ही होगा. अपना पहले ही टेस्ट में ऐसा प्रदर्शन किया अबरार ने, जिसके बारे में कोई युवा सपना भी नहीं देखता होगा! लेकिन जब नियति की कृपा हुई, तो अबरार ने करियर के पहले ही टेस्ट की पहली ही पारी में सात विकेट लेकर विश्व क्रिकेट को अपने बारे में बातें और अपनी ओर देखने पर मजबूर कर दिया. यूं तो अबरार के सभी सातों विकेट एक से बढ़कर एक रहे, लेकिन उनका विकेट पंडितों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, वह इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का है, जो अबरार की तीखी गुगली से स्तब्ध रह गए.
SPECIAL STORIES:
इस वजह से महान अब्दुल कादिर के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे अबरार अहमद, मुश्ताक अहमद हंसते रहे
दरअसल इंग्लैंड कप्तान पिच पर खासी देर जम चुके थे और निगाहें जमने के बाद जब बेन स्टोक्स अबरार के खिलाफ फ्रंटफुट पर डिफेंस करने गए, तो गेंद लेग स्पिन न होकर हल्की सी गुगली हुई और उनके स्टंप से जा टकरायी. और गेंद की खूबसूरती देख बेन स्टोक्स एकदम अवाक रह गए और उनका मुंह खुला का खुला रह गया. फैंस ने इस विकेट पर खासी प्रतिक्रिया दी है.
फैन एक्सप्रेशन को भी बयां कर रहे हैं
जितनी तारीफ की जाए, कम है
फैंस का मुंह भी खुला का खुला रह गया
ये भी पढ़े-
* Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को कैसे मिला 'डबल फ्री-हिट' खेलने का मौका, यहां पढ़िए
* IND vs BAN: चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय