Pakistan vs Canada: इस वजह से बाबर ने लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, कप्तान ने साफ किया लक्ष्य

Pakistan vs Canada: बाबर ने भारत के खिलाफ भी टॉस का फायदा मिला था, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इस गंवा दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam's Explanation: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में न्यूयार्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल मैदान पर पाकिस्तान ने कनाडा (Pak vs Can) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. भारत के खिलाफ (Ind vs Pak) मुकाबले में भी उसे टॉस का लाभ मिला था, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इस पर पूरी तरह से पानी फेर दिया था.  और अब जब एक बार टॉस ने उसका साथ दिया है, तो यह देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान टॉस का बॉस बनकर अपनी कुछ सशर्त उम्मीदों को जिंदा रख भी पाएगा या नहीं. वैसे टॉस जीतने के बाद कप्तान बाबर ने साफ कर दिया कि उन्होंने गेंदबाजी क्यों चुनी.

Ind vs Pak: इस प्लान के साथ अक्षर ने किया था इमाद वसीम को किया था पस्त, लेफ्टी स्पिनर ने किया खुलासा

जानें मैच का ताजा हाल

बाबर ने कहा कि यह मैच सुबह में होाग और हम शुरुआती छह ओवरों को पूरी तरह से भुनाना चाहते हैं. वैसे बाबर के गेंदबाजों ने शुरुआती छह ओवर भुनाए भारत के खिलाफ भी थे, जब 16 गेंदों तक ही रोहित और विराट दोनों ही पवेलियन लौट गए थे. वहीं, बाबर ने यह भी बताया कि कनाडा के खिलाफ सैम अयूब इलेवन का हिस्सा हैं और टीम में एक बदलाव किया गया है. अयूब को सिक्सर स्पेशलिस्ट इफ्तिखार की जगह टीम में जगह दी गई है.

Advertisement

पाकिस्तान कप्तान ने कहा कि हमने मीटिंग में हालात को लेकर विस्तार से चर्चा की थी और हमारा पूरा ध्यान आज के मैच पर लगा है. हमारे लिए हालात तेजी से बदले हैं और अब की परिस्थितियों में हमारे पास जीत के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है. मैं कनाडा के कुछ गेंदबाजों के खिलाफ खेल चुका हूं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket