खेल में हार जीत लगी ही रहती है. जब टीम जीतती है, तो जनता जनार्दन पलकों पर बैठा लेती है और जब हार मिलती है, तो फिर झेलना पड़ता है गुस्सा. और पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वीरवार को टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल (T20 World Cup Semifinal) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद अब पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर आ गए हैं हसन अली (Hasan Ali), जिनसे आखिरी ओवर की अफरीदी की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड का आसान कैच बाउंड्री पर छूट गया. और इसके बाद जो मैथ्यू वेड (Mathew Wade) ने किया, वह तो आपके सामने है ही. और टी20 इतिहास में हमेशा उनके कारनामे के विजुअल समय-समय पर भारतीयों को खासतौर पर गदगद करते रहेंगे, जो हसन अली के समर्थन में उतर आए हैं.
T20 World Cup: वॉर्नर पर भड़के हरभजन और गंभीर, ये है वजह
कैच छूटने के बाद ही हसन अली की आंखों में आंसू देखे गए और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने उनकी पीठ थपथपाकर जब अली की हौसलाअफजायी की, तो दर्शकों ने भी खड़े होकर हसन के लिए तालियां बजायीं, लेकिन पाकिस्तान की हार के बाद हसन अली मानो सबसे बड़े विलेन बन गए. उन पर अलग-अलग नजरिए से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन अब भारतीय फैंस भी सोशल मीडिया पर अली के समर्थन में उतर आए हैं. आप नजर दौड़ा लीजिए.
यह भारतीय फैन पाकिस्तानियों को नसीहत दे रहे हैं
यह प्रशंसक तो मानो पूरे भारतीय प्रशंसकों का मानो कप्तान बन गया है !!
Video: वॉर्नर की यह बड़ी गलती ऑस्ट्रेलिया को पड़ सकती थी भारी, बिना आउट हुए लौटे पवेलियन
रचनात्मक मीम्स बनाने वालों की कोई कमी नहीं है
अब अली भारतीय दामाद हैं, तो जनता तो इन्हें जीजू कहेगी ही !
इन महिला प्रशंसक ने गंंभीर टिप्पणी की है
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया, एक्सपर्ट बोले- PAK को नहीं आता है बड़े टूर्नामेंट जीतना
.