भारतीय सेना में भैरव लाइट कमांडो की बीस बटालियनें अगले छह महीनों के भीतर सक्रिय हो जाएंगी. भैरव बटालियनें पारंपरिक बल और विशेष बल के बीच की क्षमता-खाई को भरने के लिए तैयार की गई हैं. ये हल्की, फुर्तीली और घातक बटालियनें चीन और पाकिस्तान सीमा पर तेज और प्रभावी अभियानों के लिए हैं.