PAK vs AUS: पाकिस्तान जाने से पहले डेविड वॉर्नर हुए इमोशनल, Family के लिए लिखा, यह हमेशा मुश्किल होता है..'

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई है. पिछले बाद 1998 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डेविड वॉर्नर हुए इमोशनल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान जाने से पहले डेविड वॉर्नर के दिल रोया
  • परिवार की तस्वीर शेयर कर हुए दुखी
  • 24 साल के बाद पाकिस्तान जा रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई है. पिछले बाद 1998 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी. अब 24 साल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान के दौर पर जाने से पहले टीम के दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) इमोशनल हो गए हैं. दरअसल वॉर्नर ने सोशल मीाडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करी है, जिसने उन्होंने अपने परिवार की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर वॉर्नर ने लिखा है ,' मेरी लड़कियों को अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है, हमने पिछले कुछ महीनों में बहुत मज़ा किया है, लेकिन अब एक बार फिर से काम पर लगना है, मैं आप सभी को बहुत याद करूंगा,' वॉर्नर ने अपनी बीवी कैंडिस वॉर्नर को भी टैग किया है. वॉर्नर के इस इमोशनल पोस्ट पर बीवी ने भी रिएक्ट कर प्यारा कमेंट किया है. कैंडिस ने लिखा, 'हम आपको फिर से खेलते हुए देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते, हम आपको याद करते हैं और आपसे प्यार करते हैं.'

बीच मैदान ‘खेल भावना' का ऐसा नजारा, जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे शाकिब अल हसन के फैन

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वॉर्नर आईपीएल खेलने भारत जाएंगे, उस समय वो अपने परिवार से फिर  से मिल पाएंगे. इस बार आईपीएल 26 मार्च से शुरू होने वाला है. इस सीजन के आईपीएल के कुछ मैच ऑस्ट्रे्लियाई दिग्गज मिस करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल तक होगा. इस आईपीएल में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. आईपीएल ऑक्शन में वॉर्नर को दिल्ली ने 6.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. Ranji Trophy: नवजात बेटी के निधन को बिसरा इस क्रिकेटर ने जड़ा शतक, फैंस ने किया सलाम

बात करें पाकिस्तान के साथ सीरीज की तो, ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के साथ 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगा. पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीत रावलपिंडी में शुरू होगा. वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच लाहौर में होगा, सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 21 से 25 मार्च के बीच लाहौर में ही खेला जाएगा. इसके अलावा सभी छोटे फॉर्मेट वाले मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. 

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
NDTV Emerging Business Conclave में CM Mohan Yadav के साथ Madhya Pradesh के विकास पर सबसे बड़ी चर्चा
Topics mentioned in this article