अपने ‘दोस्त’ राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताना चाहता है यह शख्स- Video

मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटप ने राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ के साथ काम किया था. अपटन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अल्पकालिक अनुबंध में भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Paddy Upton टीम इंडिया के साथ जुड़कर खुश नजर आए
नई दिल्ली:

मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटप (Paddy Upton) इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले अल्पकालिक अनुबंध के लिए भारतीय टीम (Team India) से फिर से जुड़कर काफी उत्साहित हैं. वर्ल्ड कप 2011 की चैंपियन (2011 World Cup Champion) भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल रहे अपटन वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच (WI vs IND 3rd ODI) से पहले टीम से जुड़ गए. वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे.

अपटन ने ट्वीट किया, “भारतीय टीम में वापसी तथा लंबे समय तक मेरे साथी रहे, मेरे दोस्त और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. राजस्थान रॉयल्स का आभार जिसके साथ हम दोनों साथ में रहे थे.”

अपटन को पहली बार पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम से जुड़ा था जब उन्होंने 2008 में सीनियर राष्ट्रीय टीम का जिम्मा संभाला था. इन दोनों ने 2011 तक सफल जोड़ी बनाई थी. इसके बाद अपटन विभिन्न IPL टीमों से जुड़े रहे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ काम किया था.

इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “यह व्यवस्था अल्पकालिक अवधि के लिए की गई है जो चार महीने तक चलेगी.”

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. टीम इस विश्व कप में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी. ऐसे में द्रविड़ को संभवत: ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता महसूस हुई, जो प्रेरित करने के साथ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की व्यस्तता से निपटने में मदद करने के लिए भी जाना जाता है.

भारत ने 2013 (चैम्पियन्स ट्रॉफी) के बाद ICC का कोई भी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में BCCI कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. BCCI ने पिछले वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी को टीम का ‘मेंटोर' नियुक्त किया था लेकिन इसका अच्छा नतीजा नहीं मिला.

अपटन भारतीय और IPL टीम में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में यह समझा जा रहा है कि वह ज्यादातर खिलाड़ियों की जरूरतों से वाकिफ हैं.

यह समझा जाता है कि अपटन टीम के प्रमुख बल्लेबाज कोहली के साथ कुछ सत्र आयोजित कर सकते हैं, जो लंबे समय से लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं.

* “लियाम लिविंगस्टोन सिर्फ छक्के नहीं लगाते.. वो बहुत बड़े छक्के लगाते हैं”, देखिए विस्फोटक बल्लेबाज का ये शानदार Video 

VIDEO: बारिश से बाधित ट्रेनिंग सेशन के दौरान संजु सैमसन ने बांधा समा, मस्ती के मूड में नजर आए भारतीय खिलाड़ी 

जिसने खुद जीता IPL का खिताब, उसने विश्व क्रिकेट के लिए बताया भारतीय लीग को खतरनाक, जानिए पूरा मामला 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: Lebanon के साथ शांति समझौते को Netanyahu ने दी मंजूरी- रिपोर्ट
Topics mentioned in this article