PAK vs BAN: "इस सीरीज में हमारी ..." पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बरसे जावेद मियांदाद, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

Pakistan vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद ने इसे पीड़ादायक करार दिया है. साथ ही उन्होंने इस हार का ठीकरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर फोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Javed Miandad: जावेद की मानें को पिछले डेढ़ साल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो फैसले लिए हैं, उसके चलते टीम को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिली है

पाकिस्तान को रावलपिंडी में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ऐसा पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में पहली बार हराया है. पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व दिग्गजों ने इसे 'पीड़ादायक' करार दिया है. यह पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर पिछले 10 टेस्ट मैच में छठी हार है और यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट और सीरीज में हराया.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा,"यह पीड़ादायक है कि हमारा क्रिकेट इस स्तर पर आ गया है. बांग्लादेश को उनके अनुशासित प्रदर्शन के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए. लेकिन जिस तरह से इस सीरीज में हमारी बल्लेबाजी ढह गई है, वह एक बुरा संकेत है."

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया जबकि नसीम शाह को आराम दिया गया जिसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दबदबा बनाया. पाकिस्तान ने बांग्लादेश का पहली पारी में स्कोर छह विकेट पर 26 रन कर दिया था लेकिन शतकवीर लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को उबारा.

Advertisement

मियांदाद का मानना ​​है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में कलह के कारण खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम हो गया है. उन्होंने कहा,"मैं सिर्फ खिलाड़ियों को दोष नहीं दूंगा क्योंकि पिछले डेढ़ साल में बोर्ड (पीसीबी) में जो कुछ भी हुआ है और कप्तानी तथा प्रबंधन में बदलाव ने टीम को प्रभावित किया है."

Advertisement

पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि तीन श्रृंखला हारना और नौ टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाना चिंताजनक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा,"घरेलू सीरीज को हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराने का हमारा सबसे अच्छा मौका माना जाता था. लेकिन ऐसा होने के लिए बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है."

Advertisement

दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि जब कोई टीम मानसिक रूप से हार के सिलसिले में प्रवेश करती है तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा,"हमारे बल्लेबाजों ने अतीत में रन बनाए हैं लेकिन अभी मुझे लगता है कि उन्हें इस संकट से उबरने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है."

Advertisement

इस हार के साथ पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंचने की संभावना भी लगभग खत्म हो गई है. कप्तान शान मसूद के रन नहीं बनाने से कप्तान के रूप में उनका बुरा प्रदर्शन और खराब हो गया है क्योंकि अब वे स्वदेश में सभी पांच टेस्ट हार चुके हैं और उन्हें सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम की खराब फॉर्म ने उनकी परेशानियां बढ़ाई हैं.

हालांकि खबर यह है कि टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी और सीमित ओवरों के कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी और चयनकर्ताओं को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं क्योंकि इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और कम होगा. इस बीच गिलेस्पी और हाई परफोर्मेंस कोच टिम नीलसन छोटे ब्रेक के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: 22 साल में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने रचा इतिहास, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: बांग्लादेश ने प्वाइंट्स टेबल में मचाई खलबली, पाकिस्तान के अलावा अब इन दो टीमों पर मंडराया फाइनल से बाहर होने का खतरा

Featured Video Of The Day
Holi 2025: ब्रज में होली का उल्लास चरम पर, चारों तरफ रंगों की बौछार | News Headquarter
Topics mentioned in this article