"वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप ..." पंत ने हेल्थ को लेकर दी ताजा जानकारी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी शुभकामनाएं

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनोें अपने पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर कर जल्द से जल्द फिट होने की प्रक्रिया में जुटे हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में फैंस को पंत की कमी खल रही है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कुछ दिन पहले दुर्घटना के शिकार हो गए थे पंत
  • फिलहाल स्वास्थ्य लाभ में जुटे हैं भारतीय विकेटकीपर
  • फैंस को खल रही है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पिछले दिनों दुर्घटना के कारण खासी चर्चा के केंद्र में रहे टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों खुद को जल्द से सेहतंद करने में जुटे हैं. इसके लिए उनसे जो संभव हो रहा है, वह कर रहे हैं. कुछ दिन तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बाद शुक्रवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ताजा जानकारी अपने चाहने वालों को दी है. पोस्ट किए गए ट्वीट पर पंत ने दो तस्वीरों के साथ मैसेज भी पोस्ट किया है. पंत के तस्वीर पोस्ट करते ही देखते ही देखते उनका मैसेज वायरल हो गया और उनके चाहने वाले जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं.

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

इसी कड़ी में कंगारू पूर्व पेसर शॉन टेट और पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने पंत के ट्वीट पर शुभकामनाएं भेजीं. ऋषभ पंत ने किए गए पोस्ट में एक के बाद एक तीन लाइन क्रमवार लिखीं. "वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप स्ट्रांगर, वनड स्टेप बेटर", अच्छी खबर यह है कि इस आतिशी बल्लेबाज की सेहत में सुधार हो रहा है. तस्वीर में पहले की तुलना में पंत थोड़ा वजनी दिख रहे हैं, लेकिन यह बखूबी समझा जा सकता है. उनके दाएं चोटिल पैर पर प्लास्ट बंधा है और वह वॉक के लिए बैसाखी का सहारा ले रहे हैं. आप देखिए कि पंत के संदेश पोस्ट करने के बाद उनके चाहने वाले कैसे उनके लिए दुआ कर रहे हैं ऐसे मैसेजों की भरमार है

शॉन टेट उन्हें विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं..

पाकिस्तानी क्रिकेट मोहम्मद नवाज ने भी शुभकामनाएं दी हैं

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना दूर की कौड़ी दिख रहा है

बात सही है, जब पंत होते हैं, तो टेस्ट की परिभाषा बदल जाती है

यह भी पढ़ें:

"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा

'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes

' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि...

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants in India: घुसपैठियों पर योगी 'हंटर', शहर शहर उतरी फ़ोर्स
Topics mentioned in this article