पूर्व विकेटकीपर और बेहतरीन कमेंटेटरों में से एक सबा करीम जब भी किसी विषय के बारे में बोलते हैं, तो उनकी बात में काफी दम होता है. हालांकि, अब चर्चा एशिया कप (Asia Cup 2022) पर हो चली है, लेकिन इससे इतर उन्होंने उन दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम लेते हुए भविष्यवाणी की है कि इन में से कोई एक पूर्णकालिक भारत का कप्तान हो सकता है.
सबा ने एक टीवी शो के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं महसूस करता हूं कि यह पूरी तरह से सेलेक्टरों पर निर्भर करता है. पहले तो चयन समिति को यह तय करना होगा कि क्या वह सभी फौरमेटों में एक कप्तान चाहते हैं. और अगर ऐसा है, तो आपके पास कई विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से नंबर एक पर केएल राहुल हैं क्योंकि वह तीनों फौरमेटों में खेलते हैं, जबकि दसरी नंबर पर पंत का नाम है, जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में बहुत ही असाधारण प्रदर्शन किया है.
'कोहली वर्ल्ड क्लास हमेशा रहेंगे, वह सबसे महान क्रिकेटरों में से एक है', डिविलियर्स ने NDTV से कहा
पूर्व स्टंपर बोले कि अब पंत एक बेहतरीन व्हाइट-बॉल प्लेयर में तब्दील हो चुके हैं. ऐसे में आपको पास दो विकल्प हैं, लेकिन यहां कई बातें हैं, जिन पर विचार करने की जरूरत है. पहला पहलू तो यह कि लगातार चोटों को देखते हुए रोहित शर्मा कितने लंबे समय तक बने रह सकते हैं. और क्या आप एक युवा कप्तान देख रहे हैं? अगर ऐसी बात है, तो इस योजना में ऋषभ पंत भी शामिल हो जाते हैं क्योंकि वह सभी तीनों फौरमेटों में इलेवन में खेलते हैं. ऐसे में ये वे विकल्प हैं, जिन पर सेलेक्टर्स काम कर सकते हैं.
करीब ने शो में इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि विंडीज दौरे में प्रसिद्ध कृष्णा के बेहतर न करने के बावजूद सेलेक्टरों ने उन्हें टीम में बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विंडीज के खिलाफ प्रसिद्ध का वनडे सीरीज में प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. और यह देखकर अच्छा लगा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बनाए रखा है, उनका समर्थन किया है. और यह नए मैनेजमेंट की खास बात है. सबा बोले कि मैनेजमेंट दिखा रहा है कि अगर एक बार वह किसी खिलाड़ी में भरोसा दिखाते हैं, तो वह उसे पर्याप्त मौके देना चाहते हैं और यह बात खिलाड़ी विशेष को आत्मविश्वास प्रदान करती है.
विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe