'एक दिन मुझे भी जाना होगा', जडेजा को अभी भी खलती है इस लीजेंड की कमी

Jadeja on win: जडेजा ने दूसरे दिन बल्ले का दम दिखाया था, तो तीसरे दिन बॉलिंग से 4 विकेट झटकते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपनी झोली में डाल लिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
West Indies tour of India, 2025: रवींद्र जडेजा पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच चुने गए।
  • भारत ने घरेलू मैदान पर 12 वर्षों में 18 टेस्ट श्रृंखलाएं अजेय रहते हुए एक लंबा रिकॉर्ड बनाया था।
  • जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन की कमी महसूस होने की बात स्वीकार करते हुए उनके योगदान को सराहा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट मैच में अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच चुने गये हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने लंबे समय तक टीम में रहे अपने साथी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बात करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को एक दिन इस खेल को अलविदा कहना होता है।. भारतीय टीम लगातार 12 वर्षों तक जडेजा और अश्विन मौजूदगी में घरेलू सरजमीं पर 18 टेस्ट श्रृंखला में अजेय रही. यह सिलसिला पिछले साल न्यूजीलैंड से 0-3 की करारी शिकस्त के साथ खत्म हुआ. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने पूरा दबदबा कायम करते हुए शनिवार को पारी और 140 रन की शानदार जीत दर्ज की। जडेजा ने 104 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 रन देकर चार विकेट चटकाये. इस दौरान उन्हें अपने लंबे समय के साथी अश्विन की भी याद आई जिनके साथ उन्होंने अतीत में ऐसे कई पल बिताए थे.

मैच की समाप्ति पर जडेजा से पूछा गया कि क्या आपको अश्विन की कमी खलती है तो उन्होंने कहा, ‘बिलकुल, हमें उनकी कमी महसूस होती है. अश्विन ने भारतीय क्रिकेट के लिए इतने सालों तक बहुत योगदान दिया है. वो एक मैच विजेता रहे हैं.' अहमदाबाद टेस्ट अश्विन के संन्यास के बाद भारत का घरेलू मैदान पर पहला मैच था. जडेजा ने कहा, ‘भारत में टेस्ट खेलना और अश्विन नहीं हों, यह सोच कर अजीब लगता है. ऐसा लगता है कि अब अश्विन गेंदबाजी करेंगे, लेकिन फिर अहसास होता है कि अब वो टीम में नहीं हैं.' 

उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को अब युवा नहीं कहा जा सकता क्योंकि वे काफी मैच खेल चुके हैं, फिर भी यह एक अलग तरह का स्पिन संयोजन था. जडेजा ने कहा, ‘भविष्य में शायद आप कहेंगे कि अब जड्डू (जडेजा) नहीं है, लेकिन फिर कोई और आ जाएगा और ऐसा होना ही है. यह सिलसिला चलता रहेगा.' जडेजा ने बताया कि भारत ने दूसरे दिन के स्टंप्स के बाद से ही पारी घोषित करने का मन बना लिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि संघर्ष कर रही वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 286 रन की बढ़त ही काफी है. 

जड्डू बोले, ‘हमने पिछली रात से ही पारी घोषित करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया था क्योंकि हमें लगा कि इस पिच पर 280 से ज़्यादा की बढ़त काफी होगी' इस टेस्ट श्रृंखला से पहले जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने साफ किया कि यह सिर्फ एक औपचारिक पद है और इससे उनके खेल में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है. मैं जैसे पहले खेलता था, वैसे ही अब भी खेलता हूं। कुछ खास सोचने की जरूरत नहीं है. जब भी कोई मुझसे पूछता है कि क्या करना चाहिए, क्या रणनीति होनी चाहिए, तो मैं अपनी राय देता हूं। अगर टीम को कुछ चाहिए, तो मैं हमेशा तैयार हूं.' 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार को PM Modi का बंपर तोहफा | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon