IPL खिताब जीतने पर Gujarat Titans ने Rashid Khan से पूछा, 'यह सपना तो नहीं', क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने जीत लिया. रविवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात ने राजजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर खिताब जीतने का कमाल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL खिताब जीतने पर Gujarat Titans ने Rashid Khan से पूछा, 'यह सपना तो नहीं'

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का खिताब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने जीत लिया. रविवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात ने राजजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर खिताब जीतने का कमाल कर दिया. आईपीएल फाइनल (IPL Final) में राशिद खान (Rashid Khan), हार्दिक पंड्या ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. एक ओर जहां हार्दिक ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए तो वहीं दूसरी ओर राशिद ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी कर राजस्थान के बल्लेबाज को खुलकर खेलने नहीं दिया. राशिद ने फाइनल में 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

Hardik Pandya के हाथ में IPL ट्रॉफी देख पुराने साथी पोलार्ड ने किया रिएक्ट, कही दिल जीतने वाली बात

गुजरात की जीत में दोनों खिलाड़ियों का किरदार काफी अहम रहा. बता दें कि आईपीएल खिताब जीतने के बाद गुजरात के ट्विटर अंकाउंट ने राशिद से एक सवाल किया जिसका जवाब देकर अफगानिस्तानी क्रिकेटर ने महफिल लूट ली.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

दरअसल देर रात आईपीएल का खिताब जीतने पर GT के ट्विटर ने राशिद (Rashid Khan)से सवाल किया और पूछा, 'भाई यह सपना तो नहीं था ना', जिसपर क्रिकेटर ने रिएक्ट किया और कहा, 'नहीं, नहीं सच है जागो..' इसके बाद GT ने फिर से कमेंट किया और लिखा, 'जिस सपने ने सोने नहीं दिया अब वही जागे रखा हुआ है. थैंक्यू राशिद भाई 4 AM दोस्त बनने के लिए.' कप्तान हार्दिक भी चले धोनी के 'नक्शेकदम' पर, विनर ट्रॉफी लेते ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ- Video

Advertisement
Advertisement

गुजरात को जैसे ही मिली जीत, भागी चली आई हार्दिक की बीवी, इमोशनल होकर लगा लिया गले से- Video

Advertisement

बता दें कि जब गुजरात ने पहले क्वालीफायर में राजस्थान को हराया था तो गुजरात ट्विटर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, अभी चार दिन छुट्टी है क्या करें, जिसपर राशिद ने मजाक में लिखा था , सो जाओ..' तब ऑफिशियल ट्विटर ने क्रिकेटर को रिप्लाई करते हुए कहा था कि, ऐसे सपने सोने नहीं देते हैं राशिद भाई, अभी तो बहुत काम हैं.' अब जब गुजरात ने खिताब जीत लिया तो एक बार फिर राशिद और गुजरात टाइटंस के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat