ओली पोप ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने

Ollie Pope record: ओली पोप (ollie pope) ने इतिहास रच दिया है. पोप भारत में टेस्ट खेलते हुए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ollie Pope ने रचा इतिहास (ollie pope double century)

Ollie Pope record: ओली पोप (ollie pope) ने इतिहास रच दिया है. पोप भारत में टेस्ट खेलते हुए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले एलिस्टर कुक के नाम था. कुक ने साल 2012 अहमदाबद टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे. वहीं, केन बैरिंगटन ने साल 1961 में कानपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में खेलते बुए 172 रन बनाए थे. बता दें कि पोप ने 196 रन की पारी खेलकर ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. 

भारत में टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज 
ओली पोप -196 रन, हैदराबाद टेस्ट, 2024
एलिस्टर कुक- 176 रन, अहमदाबाद टेस्ट, 2012
केन बैरिंगटन- 172 रन, कानपुर टेस्ट .1961

इससे पहले ओली पोप (Ollie Pope) ने टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) के चौथे दिन जैसे ही 150 रन पूरे किए वैसे ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ओली पोप इंग्लैंड की ओर से ऐसे चौथे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है. ऐसा कर ओली पोप ने माइक गैटिंग, टॉम ग्रेवेनी , केन बैरिंगटन की बराबरी करने में सफल रहे हैं. केन बैरिंगटन ने ऐसा कारनामा भारत में भारत के खिलाफ दो बार किया है.  बता दें कि माइक गैटिंग ने साल 1985 में चेन्नई टेस्ट मैच में 207 रनों की पारी खेली थी. वहीं, टॉम ग्रेवेनी ने साल 1951 में  ब्रेबॉर्न में 175 रन बनाए थे. इसके अलावा केन बैरिंगटन  ने साल 1961 में कानपुर में 172 रन और  ब्रेबॉर्न  में नाबाद 151 रन की पारी खेली थी. वहीं, अब हैदराबाद में ओली पोप ने 150 रनों से ज्यादा रनों की पारी खेलकर इतिहास को दोहरा दिया है. 

Advertisement

ओली पोप भारत के खिलाफ टेस्ट में इंग्लैंड के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 150+ स्कोर बनाने वाले चौथे बल्लेबाज 

Advertisement

माइक गैटिंग - 207, चेन्नई 1985
टॉम ग्रेवेनी - 175, ब्रेबॉर्न 1951
केन बैरिंगटन - 172, कानपुर 1961
केन बैरिंगटन - 151*, ब्रेबॉर्न 1961
ओली पोप - 150*

Advertisement

भारत में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा दूसरी पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
232*एंडी फ्लावर नागपुर 2000
225 ब्रेंडन मैकुलम हैदराबाद 2010
198 गारफील्ड सोबर्स कानपुर 1958
196 ओली पोप हैदराबाद 2024
188*सईद अनवर कोलकाता 1999

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

कैसी पहेली है ये ! अश्विन की रहस्यमयी गेंद , बेन स्टोक्स का माथा चकराया, ऐसे हुए बोल्ड, Video

'ये तूने क्या किया', Jadeja का MAGIC देखकर बेयरस्टो की आंखे खुली की खुली रह गई , बोल्ड होने पर गेंदबाज को देखते रह गए

बता दें कि पोप का टेस्ट में यह पांचवां शतक है. पोप ने जिस अंदाज में विषम परिस्थिति में बल्लेबाजी की उसने फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गजों का दिल भी जीत लिया. पोप के अलावा कोई भी दूसरा इंग्लिश बल्लेबाज उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर सका. हालांकि फोक्स ने 34 रन बनाकर इंग्लैंड की पारी को संभालने का काम किया था. 

भारत ने बनाए 436 रन

पहली पारी में भारत ने 436 रन बनाए थे, पहली पारी के आधार पर भारत के पास 190 रनों की लीड थी. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाज जल्द आउट कर देंगे लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप दीवार बन गए और इंग्लैंड को टेस्ट मैच में वापसी करा दिया.

Featured Video Of The Day
UP DGP Appointment: अब Uttar Pradesh में ही तय होगा डीजीपी, Akhilesh ने किया तंज
Topics mentioned in this article