भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, आखिर में इस दिग्गज को फिर से बुलाया टीम में

squad of West Indies: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (WI vs IND ODI) के लिए वेस्टइंडीज की टीम (Cricket West Indies) का ऐलान हो गया है. निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइडीज की टीम का ऐलान

squad of West Indies: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (WI vs IND ODI) के लिए वेस्टइंडीज की टीम (Cricket West Indies) का ऐलान हो गया है. निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी. पहला वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा. बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरजी के लिए वेस्टइंडीज की टीम में जेसन होल्डर की वापसी हुई है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में होल्डर वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा नहीं थे. वर्क लोड को देखते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड ने होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया था. 

वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम पहले वनडे सीरीज खेलेगी इसके बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज की टीम टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान बाद में करने वाला है. 

वेस्टइंडीज वनडे टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, कीसी कार्टी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स

रिजर्व: रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर

* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम 

हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा

Eng vs Ind 3rd ODI: जडेजा के इस सुपर से ऊपर कैच ने इंग्लैंड के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, video  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.
दूसरी ओर भारतीय टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी शिखर धवन करने वाले हैं. रोहित शर्मा को वनडे सीरीज से रेस्ट दिया गया है. वैसे,  रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.  वहीं, विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हैं.

वनडे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

Featured Video Of The Day
DUSU Election 2025 Election: Aryan Maan ने छात्रों से क्या-क्या वादे किए? ABVP| DU | NSUI | Top News
Topics mentioned in this article