राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पार्टी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट अनफॉलो कर दिए हैं. रोहिणी ने तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव को लेकर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर स्पष्ट रूप से व्यक्त की थी. शुक्रवार को रोहिणी ने दो पोस्ट करते हुए आत्मसम्मान को सर्वोपरि बताया और खुद को जिम्मेदार बेटी और बहन कहा था.