Nz vs Pak semifinal: इस बड़े फायदे को भी नहीं भुना सके Finn Allen, शाहीन ने तोड़ दिया सपना

Pak vs Nz Semifinal, T20 World Cup: टी20 में खासतौर पर विश्व कप में ऐसी कृपा बमुश्किल ही इतनी जल्द किसी बल्लेबाज को मिलती है, लेकिन Finn Allen को यह हजम नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Nz vs Pak semifinal: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर फिन एलन
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले सेमीफाइलन में टॉस जीतने के बाद आसान पिच पर फैंस बड़े धमाके की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन आतिशी कीवी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) बड़ा जीवनदान मिलने ने बाद भी मोके का फायदा नहीं उठा सके. आमतौर पर पारी शुरू होते ही ऐसा जीवनदान टी20 यदा-कदा ही देखने को मिलता है. और जब मिलता है, तो यह ऊपर वाले बहुत ही बड़ी कृपा होती है, लेकिन इस कृपा को एलन फिन ने दोनों हाथों से गंवा दिया.

यहां देखें: 

LIVE SCORECARD

जानें किस टीम के जीतने के हैं ज्यादा प्रतिशत? यहां क्लिक करें

दरसल सिडनी की बहुत ही आसान दिख रही पिच पर शाहीन को शुरुआत से ही थोड़ी रिवर्स स्विंग भी मिली और सीम भी गेंद हो रही थी, जो इस पेसर का स्तर बताने के लिए काफी है, लेकिन फितरत से मजबूर एलन फिन ओवर भर भी धैर्य नहीं रख सके. दूसरी ही गेंद कर जोरदार अपील हुई, तो अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दिया, लेकिन "तीसरी आंख" ने बताया कि बल्ले ने किनारा लिया है, तो जीवनदान भी मिल गया. 

लेकिन आफरीदी की 136 किमी/प्रतिघंटा की रफ्तार से अंदर आती गेंद पर फिर से एक बार और फिन ने फ्लिक करने की कोशिश की, तो गेंद उनके अनुमान से ज्यादा स्विंग हुई. इस बार भी रिव्यू लिया, लेकिन इस बार एलन को ईश्वर कृपा नहीं मिली. मतलब यह कि इस बार बल्ले को गेंद ने नहीं छुआ. गेंद सीथे स्टंप्स से टकरा रही थी और फिन की दुनिया बसने से पहले ही आफरीदी ने उजाड़ दी. 

ये भी पढ़े-

Video: “अगर सेमीफाइनल जीती तो ट्रॉफी उठाएगी”, AB de Villiers ने बताया इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी

T20 World Cup: 'लोअर ऑर्डर से टीम को काफी उम्मीदें', जानिए सूर्यकुमार के बैटिंग का राज,


 

Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोपों के पीछे America की गंदी अंदरूनी राजनीति और भारत विरोधी ताकतों का हाथ है?