इन 5 सबसे बड़ी वजहों ने पाकिस्तान को दिला दिया T20 World Cup फाइनल का टिकट

NZ vs PAK, T20 World Cup: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी और फील्डिंग इतनी खराब रही कि एक पल के लिए भी वह दूसरी पाली में मैच में नहीं दिखायी पड़े

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Nz vs Pak semifinal, T20 World Cup 2022: रिजवान भले ही मैन ऑफ द मैच रहे, लेकिन आफरीदी ने बहुत ही उम्दा गेंदबाजी की
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल में उम्मीद के मुताबिक बहुत हद तक उलट परिणाम रहा. पर अब यही सच है कि अगर भारत वीरवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देता है, तो पूरे क्रिकेट जगत को एक और धमाकेदार फाइनल देखने को मिलेगा. बहरहाल, पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचा, तो उसके पीछें जीत की बहुत कम, लेकिन एकदम साफ वजह रहीं, जिन्होंने उसे फाइनल का टिकट दिला दिया. चलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं वे 5 सबसे बड़ी वजह, जिनके बूते पाकिस्तान #T20WorldCup2022 के फाइनल में पहुंचा दिया. चलिए बारी-बारी से  से 5 वजह जान लीजिए.

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तान की जीत पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, जाफर ने भी जड़ा "छक्का"

पाकिस्तानी अभिनेत्री का Babar Azam को लेकर बड़ा कमेंट, इमरान से कर दी तुलना, फैंस बोले कि...

इस बड़े फायदे को भी नहीं भुना सके Finn Allen, शाहीन ने तोड़ दिया सपना

1. इस वजह से कीवी मजबूत स्कोर से रह गए दूर
सिडनी की आसान दिख रही पिच पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन जब बल्लेबाज खेलने उतरे तो समय गुजरने के साथ ही पिच में धीमापन आता गया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने इस धीमेपन से खुद को समायोजित नहीं किया और उनके स्ट्रोक नियमित रूप से चूकते रहे, तो रन बनाने की गति पर भी असर पड़ा. न्यूजीलैंड की पारी में सिर्फ विकेट तो चार ही गिरे, लेकिन वह उस स्कोर से 25-30 रन दूर रह गया, जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक्स्ट्रा तनाव देता.

2. शाहीन आफरीदी के मारक प्रहार ने खत्म की "पावर" 
पाकिस्तान की जीत में भले ही मोहम्मद रिजवान मैन ऑफ द मैच रहे, लेकिन यह पहली बार पूर्ण लय में दिखे और चोट के बाद वापसी करने वाले शाहीन आफरीदी का बड़ा असर रहा. शाहीन ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर एलन को आउट कर पाकिस्तान का ऐसा सुर बिगाड़ा कि शुरुआती छह ओवरों में कीवियों की पावर निकल गयी. पावर-प्ले में न्यूजीलैंड ने 6 ओवरों में 2 विकेट पर 36 ही रन बनाए. वहीं,  पाकिस्तान के शुरुआती छह ओवरों में बिना नुकसान के 55 रन थे, जो पाकिस्तान का जारी विश्व कप में पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. शाहीन के अलावा बाकी पाक बॉलरों ने उम्दा गेंदबाजी की. पिच का धीमापन भांप कर ज्यादा से ज्यादा धीमी गति की गेंदें फेंकी और इसका पूरा  फायदा मिला. विलियसन स्लोअर बॉल पर ही आउट हुए.

Advertisement

3. फिलिप्स-एलन नहीं दे सके पावर
न्यूजीलैंड को अगर लड़ने लायक स्कोर नहीं मिला, तो एक बड़ी वजह यह भी रही कि टूर्मामेंट में उसके लिए आतिशी तेवर दिखाने वाले और शतकवीर ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 6 ही रन बना सके, तो फिन एलन भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. इन दोनों से सेमीफाइनल में बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन दोनों का ही दहाई का स्कोर न छूना भी हार की एक वजह रहा. अगर ये दोनों चलते, तो न्यूजीलैंड का स्कोर आगे बढ़ता ही बढ़ता.

Advertisement

4. समय पर बाबर-रिजवान की शतकीय साझेदारी
अगर शाहीन  एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोका, तो बाबर आजम और रिजवान ने उसे डुबाने का काम किया. पिछले मैचों के प्रदर्शन के लिए अपने देश के दिग्गजों से आलोचना झेल रहे बाबर और रिजवान ने मानो अपना सर्वश्रेष्ठ बड़े मुकाबले के लिए ही बचा कर रखा था. दोनों ने साथ-साथ अर्द्धशतक बनाते हुए पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की, तो कीवियों का सेमीफाइनल से बाहर होना बहुत पहले ही तय हो गया. और यह भी न्यूजीलैंड की हार की बड़ी वजह रहा.

Advertisement

5. कीवियों की बहुत ही खराब गेंदबाजी, खराब फील्डिंग 
जब किसी टीम के बल्लेबाज कम स्कोर देते हैं, तो फिर पूरी जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधे पर आ जाती है. यहां पर अहम था कि बाबर और रिजवान को सेट होने से पहले ही पवेलियन भेजना. पहले शुरुआत चौथी ही गेंद पर विकेटकीपर कॉनवे के बाबर का कैच छोड़ने से हुई, तो इस बॉलरों की खराब लाइन और पाकिस्तान बॉलरों की तरह गति से न खेलने की कीमत कीवियों को चुकानी पड़ी. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर रन आउट होने से भी किसी तरह बच गए. अगर बैकवर्ड प्वाइंट से सैंटनर का थ्रो सीधा निशाने पर लगता, तो बाबर पवेलियन में बैठे होते. भाग्य पूरी तरह बाबर के साथ था और चौथे ओवर में वह फिर रन आउट होने से बच गए. यूं पारी के 10वें ओवर में बाबर फिर से रन आउट होने से बचे, लेकिन तब तक पाकिस्तान 75 रन जोड़ चुका था. यह बताता है कि फील्डिंग भी कीवियों की स्तरीय नहीं रही. 

Advertisement

ये भी पढ़े-

Video: “अगर सेमीफाइनल जीती तो ट्रॉफी उठाएगी”, AB de Villiers ने बताया इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी

T20 World Cup: वीडियो के जरिए जानें कि कैसे पाकिस्तान ने कीवियों को दी पटखनी,

Featured Video Of The Day
Jammu में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर Buldozer चला, पीड़ितों का आरोप नहीं दिया गया था नोटिस