न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर पहला टी20 मुकाबला नहीं ही धुलता, तो एक बार को सकता था कि सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) अभी तक रोहित शर्मा (rohit sharma) के उस मेगा रिकॉर्ड को तोड़ चुके होते, जिसे तोड़ता देखने के लिए यादव के फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जिस अंदाज में सूर्यकुमार का दूसरे टी20 मुकाबले में कीवियों के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्ला बोला है, उससे तो विश्वास हो चला है कि रोहित का यह रिकॉर्ड टूटेगा ही टूटेगा. लेकिन यह क्रिकेट है, जहां दिन विशेष पर पिछले मैच में बड़े-बडे़ विस्फोट करने वाले भी धराशायी हो जाते हैं, लेकिन अगर रोहित नेपियर में तीसरे टी20 में बच भी जाते हैं, तो आगे भी उनका बचना मुश्किल होगा.
स्लॉग ओवरों के नए इंडियन बॉस हैं सूर्यकुमार, यह रिकॉर्ड तो यही बोल रहा
विश्व रिकॉर्ड से खुश नहीं हुए दिनेश कार्तिक, घरेलू क्रिकेट फौरमेट पर खड़ा किया सवाल
अब यह तो आप जानते ही हैं कि एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव की जंग पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से पहले से ही चल रही है. और यह भी सही है कि सूर्यकुमार (1151) पाक विकेटकीपर रिजवान (1315) से यह जंग नहीं ही जीत पाएंगे क्योंकि रनों का अंतर बहुत ज्यादा है, लेकिन कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने (सिर्फ टी20 में ही) के मामले में तो वह रिजवान को मीलों पीछे छोड़ चुके हैं. या कहें कि इस साल कोई दूसरा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आस-पास भी नहीं है लेकिन यह पहलू उनके लिए चुनौती भी लाया है क्योंकि यादव भिड़ गए हैं रोहित शर्मा से (तीनों फौरमेटों में)
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के (टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों को मिलाकर) सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा (78 छक्के, 2019) और फिर रोहित (74 छक्के, 2018) सबसे अव्वल हैं. फिलहाल सूर्यकुमार (अभी तक 70 छक्के, 2022) ने रोहित के ही साल 2017 में 65 छक्कों को तो पीछे छोड़ दिया है, लेकिन सबसे अव्वल बनने के लिए उन्हें दूसरी पायदान कब्जाने के लिए पांच और सबसे अव्वल बनने के लिए नौ छक्कों की जरूरत है. यहां से यादव के पास दिसंबर का महीना खत्म होने से पहले सिर्फ चार मैच और बचे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाला तीसरा टी20 और इसके बाद तीन वनडे. मतलब यादव को रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चार मैचों में नौ छक्के और लगाने हैं. और जिस अंदाज में उन्होंने दूसरे टी20 में सात छक्के जड़े, उसे देखते हुए यह उनके लिए कोई बड़ी डील नहीं है.
यह भी पढ़ें:
सूर्यकुमार यादव को लेकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कह दी बड़ी बात, बोले कि भारत के...
'इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टेस्ट टीम घोषित, चोटिल आफरीदी की जगह इस पेसर को मिली जगह
' शुभमन गिल ने धोनी को लेकर किया खुलासा, धोनी ने कैसे बढ़ाया था गिल का 'हौसला'
VIDEO: जानिए कि भारत की विश्व कप में हार का बड़ा जिम्मेदार कौन रहा. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें