पहला टी20 मैच बारिश से धुलने के बाद भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में कीवियों को 65 रन से धोकर बता दिया कि भले ही हालिया टी20 विश्व कप में टीम को मात मिली हो, लेकिन उसके इरादे आक्रामक क्रिकेट खेलने को लेकर एकदम साफ हैं. और यह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada) के आतिशी शतक (111 रन, 51 गेंद, 11 चौके 7 छक्के) ने अपने दूसरे टी20 शतक से पूरी तरह साफ कर दिया कि यही वह शैली है, जिसे आने वाले समय में सभी बल्लेबाजों को अपनाना होगा. यादव ने अपनी पारी से सभी का मन मोह लिया. बल्ले से तूफानी पारी निकली, तो आम से लेकर खास तक सभी का मन मोह लिया. और इन सभी ने सूर्यकुमार की पारी को जमकर सराहा. आकाशवाणी भी हो गयी है !
पठान ने एकदम सही कमेंट किया है
निश्चित ही, सूर्या ने आसमान को रोशन कर दिया
सहवाग का अपना ही अंदाज है
गुरु चेले की होड़ सोशल मीडिया पर शुरू हो गयी है
फैंस भी उतने ही अभिभूत हैं, जितने दिग्गज
ये भी पढ़े-
भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में खिलाने की चर्चा पर Dravid को मिला Shastri और Zaheer Khan का साथ
ये 5 क्रिकेटर हैं नयी चयन समिति के सदस्य बनने के लिए सबसे उपयुक्त, नजर दौड़ा लें
स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi