Nz vs Ind 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया कोहली का यह विराट रिकॉर्ड, बाकी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज

Nz vs Ind 2nd T20I: कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें मिटाना के लिए बहुत ही खास काबिलियत की जरूरत होती है. और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का यह रिकॉर्ड उसी स्तर का है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में सनसनी फैला दी है
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (Nz vs Ind 2nd T120I) में सूर्यकुमार (Surykumar Yadav makes big record) की आतिशी पारी के बाद हर ओर सूर्य..सूर्य का नाम गूंज रहा है. दिग्गज क्रिकेटर उन्हें नए-नए नाम दे रहे हैं, तो कोई उन्हें टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दे रहा है. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी में कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन एक रिकॉर्ड उनका खासा विराट रहा, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान कोहली को पीछे छोड़ दिया. वास्तव में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का यह विराट रिकॉर्ड अब दुनिया के बाकी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा चैलेंज हो चला है. 

भारत के मुकाबला 65 रन से जीतने के  बाद वास्तव में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए दूर-दूर तक कोई भी उनका मुकाबला नहीं था. और जैसे ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड उनकी झोली में आया, तो उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ मैच जीतने के कोहली के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. विराट ने यह कारनामा अभी तक अपने करियर में छह बार किया है. 

वहीं, सूर्यकुमार यादव का यह एक कैलेंडर ईयर में अभी तक सातवां प्लेयर ऑफ द मैच रहा है. और आप यह मत भूलिए कि अभी इस सीजन में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार को एक और टी20 मैच मंगलवार को खेलना है. और अगर वह इस मुकाबले में भी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम कर लेते हैं, तो यह रिकॉर्ड का पैमाना और ऊंचा कर देंगे. यादव के एक कैलेंडर ईयर में ऐसा करते ही आठ प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हो जाएंगे. फिलहाल तो उनका सात का आंकड़ा ही एक ऐसी गिनती हो चला है, जिसके बराबर पहुंचना या इससे आगे निकलना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज हो चला है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में खिलाने की चर्चा पर Dravid को मिला Shastri और Zaheer Khan का साथ

Advertisement

ये 5 क्रिकेटर हैं नयी चयन समिति के सदस्य बनने के लिए सबसे उपयुक्त, नजर दौड़ा लें

स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: ये कैसी आर्थिक राजधानी? VIP इलाके में Washroom के लिए Protest, 1200 परिवार खुले में शौच को मजबूर