पिछले दो दिन से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से बाहर होने को लेकर चल रही रिपोर्ट में यू-टर्न आ गया है. और यह करोड़ों भारतीय और बुमराह के फैंस के लिए अच्छी खबर है. अब बुमराह को लेकर खबर पत्रकार के हवाले से आ रही है, जो बताता है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की निगरानी कर रही है और बुमराह टी20 विश्व कप के लिए टीम के साथ जा सकते हैं. भारतीय टीम अक्टूबर 8 को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. वैसे जहां तमाम रिपोर्टो ने बुमराह को विश्व कप से बाहर कर दिया है, तो वहीं बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से मुंह नहीं खोला है. हां यह जरूर है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी20 मैचों में जरूर उनकी जगह मोहम्मद सिराज को शामिल कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: बाबर आजम के पास विराट के इस स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी करने का आज आखिरी मौका
रिपोर्टर का इशारा तो यही कहता है कि टीम इंडिया का स्टार पेसर ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के लिए तैयार हो सकता है. यह खबर एक ऐसे समय आयी है, जब फैंस बुमराह को लेकर बहुत ही निराश, हताश और गुस्से में हैं. पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने तो यहां तक कह दिया कि बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए जल्दबाजी की गयी और इसी वजह से उनकी चोट की स्थिति खराब हो गयी.
बुमराह की चोट की टाइम लाइन की बात करें, तो भारत के इंग्लैंड दौरे में बुमराह को कमर में चोट लगी थी. और इसके बाद यह पेसर एशिया कप से बाहर हो गया था. भारत को उनकी कमी खली जब टीम इंडिया एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान से हारकर बाहर हो गया था.
फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए उनकी वापसी हुयी. हालांकि, मेडिकल टीम ने बुमराह को पहला मैच खेलने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद वह अगले दोनों मैचों में खेले. हालांकि बुमराह खासे महंगे साबित हुए, लेकिन भारत 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा. वैसे सच यह है कि बुमराह के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम में शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन जब वह थिरुवनंतपुरम टीम के साथ नयी गए, तो मीडिया में सवाल खड़े होने शुरू हो गए. खबरें आयीं कि स्टार पेसर स्ट्रेस फ्रेंक्चर के कारण 4-6 हफ्ते के लिए साइड लाइन हो गए हैं और पूरे विश्व कप के लिए बाहर हो गए हैं.