अब अख्तर व्हाइट-बॉल फौरमेट में बाबर को नहीं देखना चाहते कप्तान, पूर्व पेसर ने सुझाया नया नाम

दिग्गज पेसर शोएब (shoaib Akhtar) ने कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बाबर आजम (babar Azam) पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा ब्रांड नहीं बन सके.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के दिग्गज पेसर रहे शोएब अख्तर अब चाहते हैं कि राष्ट्रीय टीम को नए कप्तान की जरूरत है. और उन्होंने नए कप्तान के तौर पर अपनी पसंद भी जाहिर र दी है. अख्तर ने युवा शादाब खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब बाबर की जगह शादाब को पाकिस्तान टीम का कप्तान बना देना चाहिए. खान ने अपने खेल कौशल के साथ ही भाषा और संवाद कौशल पर भी खासा काम किया है. पहले भी शोएब ने बाबर को अपने संवाद कौशल पर काम करने का कहा था. साथ ही, अख्तर ने यह भी कहा कि बहुत शानदार प्रदर्शन के बावजूद बाबर पाकिस्तान में बड़ा ब्रांड नहीं बन सके हैं. 

SPECIAL STORIES:

सरफराज खान हुए चोटिल, अब युवा बल्लेबाज को झेलना होगा यह बड़ा नुकसान

शारदूल ठाकुर के प्रि-वेडिंग समारोह में श्रेयस अय्यर ने दिखाया सिंगिंग का हुनर, वीडियो हुआ वायरल

क्या विराट कोहली और बाकी भारतीय प्लेयर्स को PSL में खेलना चाहिए? पूर्व Pak क्रिकेटर का जवाब कर देगा हैरान

एक वेबसाइट से बातचीत में अख्तर ने कहा कि  जब बात क्रिकेट कौशल की आती है, तो शादाब एक बुद्धिमान खिलाड़ी हैं. वह सुधार करना चाहते हैं, जो कि एक अच्छी बात है. वह अपनी गलतियों को स्वीकारने और इनमें सुधार करने के लिए तैयार हैं. शोएब बोले कि पिछले दो साल में शादाब ने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर शानदार काम किया है और इसमें सुधार दिखा है. शादाब अच्छा दिखना और बोलना चाहते हैं. और आने वाले दिनों में शादाब व्हाइट-बॉल फौरमेट में कप्तानी के लिए खराब विकल्प नहीं हैं. 

शादाब खान वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद के लिए खेल रहे हैं. और उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल से फैंस और पंडितों सहित पूर्व क्रिकेटरों को भी खासा प्रभावित किया है. शादाब फिलहाल व्हाइट-बॉल फौरमेट में पाकिस्तान के उप-कप्तान हैं और अख्तर ने उनके अनुभव को भविष्य के लिए बहुत ही अहम करार दिया. 

Advertisement

पूर्व पेसर ने कहा कि शादाब एक बेहतरीन कप्तान हैं. मुझे लगता है कि शादाब बेहतरीन बल्लेबाजी पंक्ति, बेहतरीन रवैये और संतुलित टीम के साथ एक आक्रामक कप्तान हैं. बतौर इस्लमाबाद कप्तान शादाब और कोच अजहर महलूद शानदार दिखायी पड़ रहे हैं और वह पीएसएल के आठवें संस्करण का खिताब अपनी झोली में डाल सकते हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'अब किसे बनाया जाना चाहिए भारत का अगला उपकप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने बताया नाम
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: 35 तस्वीरों में देखे झांसी मेडिकल कॉलेज का भयावह मंज़र | NDTV India